सामान्य और तत्काल योजना के तहत खोए हुए पासपोर्ट को पुनः जारी करने में कितना समय लगता है?

Updated:
By: Expert

सामान्य योजना के तहत

  • यदि आपका पासपोर्ट खो जाता है तो खोये हुए पासपोर्ट को दुबारा से नवीनकरण करना होता है, उसके लिए पहले आपको खोए हुए पासपोर्ट के सन्दर्भ में कोर्ट से शपथ पत्र प्राप्त करके पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करनी होती है।
  • पासपोर्ट नवीनीकरण करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना करना होता है .उसमे खोए हुए पासपोर्ट की जानकारी दर्ज करनी होती है .
  • यदि आपके पास खोए हुए पासपोर्ट की कॉपी या विवरण उपलब्ध नहीं होती है तो इसकी जानकारी आपको RPO (रीजनल पासपोर्ट ऑफिस) से प्राप्त करनी होती है,और अन्य आवशयक दस्तावेज लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होता है।
  • खोए हुए पासपोर्ट को नवीनीकरण या पुनः जारी करने के लिए लगभग 20 से 25 दिन का समय लगता है।
  • यदि आपके खोए हुए पासपोर्ट की वैधता खत्म नहीं हुई थी तो उसमे पासपोर्ट शुल्क 3,000 रूपए लिया जाता है।
  • यदि खोए हुए पासपोर्ट की वैधता पहले ही खत्म हो चुकी है, तो नया पासपोर्ट बनवाने के लिए सरकारी फीस 1,500 दी जाती है।

तत्काल योजना के तहत

खोया हुआ पासपोर्ट कभी भी तत्काल योजना के तहत नहीं होता है. उसको हमेशा सामान्य योजना के तहत ही पुनः नवीनीकरण किया जा सकता है।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA