पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पुलिस कितने वर्षों का पता रिकॉर्ड देखती है ?

Updated:
By: smita

पासपोर्ट में पुलिस सत्यापन के समय पुलिस लगभग पिछले 3 से 5 साल का पता रिकॉर्ड जांचती है। स्थानीय पुलिस (LIU ) यह सत्यापित करती है कि आप वर्तमान पते पर पिछले 3 साल से रह रहे हैं या नहीं।

पासपोर्ट बनवाने में आमतौर पर होने वाली गलतियाँ जिससे पासपोर्ट रिजेक्ट हो जाता है ?

Updated:
By: smita

पासपोर्ट आवेदन करते है समय अक्सर हम छोटी -छोटी गलतियां कर देते हैं, जिनकी वजह से हमारा पासपोर्ट आवेदन या तो निरस्त हो जाता है या फिर पासपोर्ट कार्यालय में दुबारा से अपॉइंटमेंट लेना होता है जिसके चलते हमें पासपोर्ट कर्यालय के कई चक्कर तक लगाने पड़ जाते है, जिसके चलते हमारा पासपोर्ट जारी होने में देरी हो जाती है। आवेदक द्वारा पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय कुछ मुख्य गलतियाँ जो अक्सर देखी जाती है, इस प्रकार हैं -

नाबालिग पासपोर्ट के लिए कौन-सा Annexure या प्रमाणपत्र जमा करना होगा यदि पिता विदेश में हों?

Updated:
By: smita

यदि पिता विदेश में हैं-

  • यदि पिता विदेश में रहते हैं, तो नाबालिग के पासपोर्ट के लिए पिता को SON सर्टिफिकेट (SON Certificate) और Annexure D प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है.
  • यह प्रमाणपत्र उस अभिभावक (पिता) द्वारा दिया जाता है जो विदेश में रह रहे हैं और जिसे भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास (Embassy/Consulate) से प्रमाणित करवाना होता है।
  • इसमें पिता यह घोषणा करते हैं कि उन्हें बच्चे के पासपोर्ट जारी किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है।

यदि मेरे शादी के बाद नाम चेंज हो गया है तो मैं पासपोर्ट के लिए कैसे अप्लाई करूँ और क्या दस्तावेज चाहिए ?

Updated:
By: smita

यदि आपके शादी से पहले नाम या उपनाम अलग था और अब शादी के बाद नाम चेंज हो गया है तो आप सामान्य पासपोर्ट के तहत अप्लाई कर सकते हैं। यह प्रकिया तत्काल सेवा में नहीं होती है।

पासपोर्ट वेबसाइट पर आने वाली सामान्य त्रुटियाँ और समस्याएँ

Updated:
By: smita

पासपोर्ट वेबसाइट पर आने वाली सामान्य त्रुटियाँ के समाधान

त्रुटि 1- (Your password has expired. Please set a new password using the Trouble in Login option.)

ये त्रुटि तब आता है जब आवेदक के लॉगिन का पासवर्ड खत्म हो चूका होता है। यह अधिकतर 3 महीने बाद खत्म हो जाता है।
expired password

यदि मेरे पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है तो क्या में ऑर्डनरी पासपोर्ट (सामान्य पासपोर्ट) के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?

Updated:
By: smita
  • हाँ यदि आपके पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है, तो भी आप ऑर्डनरी पासपोर्ट (सामान्य पासपोर्ट) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आप अभी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं और सरकारी सेवा में कार्यरत हैं तो आप ऑर्डनरी पासपोर्ट (सामान्य पासपोर्ट) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • और यदि आपने डिप्लोमैटिक पासपोर्ट प्राप्त किया था और अब आपके पास कोई सरकारी भूमिका नहीं है, या आपकी सेवा समाप्त हो गयी हैं तो भी आप ऑर्डनरी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डिप्लोमैटिक पासपोर्ट (राजनयिक पासपोर्ट)

    RPO (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ) की अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें ?

    Updated:
    By: smita

    RPO की अपॉइंटमेंट बुक

    जब किसी कारणवश आपकी पासपोर्ट आवेदन फाइल RPO (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय) में होल्ड हो जाती है,या आपका पुलिस सत्यापन प्रकिया नकारत्मक होने के कारण ,या अन्य किसी कारणों से आवेदन फाइल में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रोक लगा देता है,तो तब आपको RPO Enquiry अपॉइंटमेंट डेट लेकर वहाँ जाना होता है। RPO के लिए अपॉइंटमेंट केवल ऑनलाइन बुक की जा सकती है, ऑफलाइन डेट बुक नहीं होती।

    विदेश में पासपोर्ट नवीनीकरण के बाद भारत में पासपोर्ट रिन्यू करने की प्रक्रिया क्या है?

    Updated:
    By: smita

    विदेश में पासपोर्ट नवीनीकरण के बाद भारत में पासपोर्ट नवीनीकरण की प्रक्रिया

    • यदि आपने विदेश में रहते हुए पासपोर्ट का नवीनीकरण किया है और बाद में भारत लौटकर पुनः नवीनीकरण करना चाहते हैं, तो यह संभव है ,यह प्रक्रिया सामान्य पासपोर्ट नवीनीकरण की तरह होती है।
    • यह तत्काल की प्रकिया के तहत नहीं होता है।
    • आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल के द्वारा अपने पासपोर्ट का नवीनकरण कर सकते हैं।

    ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया

    विदेश से भारत आते समय आपतकालीन सर्टिफिकेट( EC) खो जाये तो नया पासपोर्ट कैसे बनवाएँ?"

    Updated:
    By: smita

    विदेश में ही EC खोने पर

    • यदि विदेश में ही आपका आपतकालीन सर्टिफिकेट( EC) खो जाता है तो तुरंत सबसे पहले स्थानीय पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करें।
    • पुलिस रिपोर्ट के बाद आपको जिस देश में आप हैं , वहाँ के भारतीय दूतावास (Embassy) या वाणिज्य दूतावास (Consulate) से तुरंत संपर्क करना होता है.
    • दुबारा से Replacement EC के लिए आवेदन करें।
    • आवेदन करने के लिए आपके पास खोई हुई EC की कॉपी होनी चाहिए (यदि उपलब्ध हो)

    मैं पासपोर्ट में फीडबैक या शिकायत ऑनलाइन कैसे सबमिट कर सकता हूँ?

    Updated:
    By: smita

    📝फीडबैक / शिकायत फॉर्म दर्ज

    • पासपोर्ट में यह फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है , जिसका उपयोग पासपोर्ट सेवा से संबंधित शिकायत, सुझाव या फीडबैक दर्ज करने के लिए किया जाता है।
      इसका उद्देश्य है कि आवेदक अपनी समस्या या सुझाव पासपोर्ट कार्यालय तक पहुँचाएँ और उन्हें समाधान मिल सके ।
    • यदि आपको पासपोर्ट हेल्पलाइन नंबर, या RPO हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के माध्यम से कोई समाधान नहीं मिल पता है, तो आप इस फॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    पासपोर्ट में पुरानी पासपोर्ट फाइल को बंद करके नया आवेदन कैसे करें?

    Updated:
    By: smita

    पासपोर्ट की पुरानी फाइल बंद करने की प्रकिया

    • यदि किसी कारणवश आपकी पासपोर्ट आवेदन फाइल रद्द हो जाती है या दस्तावेज़ों की कमी के कारण पासपोर्ट सेवा केंद्र में Hold हो जाती है, और यदि आप दुबारा से नया आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नया आवेदन फॉर्म भरने से पहले पुरानी फाइल को बंद करना आवश्यक होता है।
    • पासपोर्ट फाइल ऑनलाइन बंद करना संभव नहीं है। यह प्रक्रिया ऑफ़लाइन होती है।
    • इसके लिए आपको क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) जाना होता है।

    क्या पासपोर्ट में तत्काल एप्लीकेशन को नार्मल एप्लीकेशन में परिवर्तन कर सकते हैं?

    Updated:
    By: smita

    तत्काल एप्लीकेशन को नार्मल एप्लीकेशन में बदलना

    • यदि आपने तत्काल में आवेदन किया है तो उसे सीधे सामान्य एप्लीकेशन में बदलना संभव नहीं होता है।
    • उसके लिए आपको तत्काल की निर्धारित तारीख पर एक बार पासपोर्ट सेवा केंद्र उपस्तिथ होना जरुरी होता है, यदि उस दिन आपका तत्काल में दस्तावेज की कमी या किसी कारणवश आपका तत्काल की प्रकिया में नहीं होता है तो आप तत्काल में ही दूसरी अपॉइनमेंट डेट ले सकते हैं .

    पासपोर्ट खाता

    Updated:
    By: pradeep
    • पासपोर्ट आवेदन करने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल में पंजीकरण किया जाता है।
    • पंजीकरण के द्वारा एक खाता और पासवर्ड बनाया जाता है जिसके द्वारा आगे आवेदन फॉर्म भरना होता है।
    • एक ही लॉगिन आईडी पासवर्ड से आप एक से बीस (1 -20) तक के सदस्योंके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
    • इस से आप नया /रिन्यूअल /पीसीसी /आदि सर्विस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट आकार फोटो की आवश्यकताएं

    Updated:
    By: smita

    पासपोर्ट आवेदन में वयस्कों के लिए फोटो की आवश्यकता नहीं

    • भारतीय पासपोर्ट में वयस्क आवेदकों के लिए पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
    • पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK/POPSK) में फोटो लाइव खींची जाती है।
    • TCS स्टाफ उचित रूप से तस्वीरें लेता है और उन्हें सिस्टम में अपलोड करता है। 
      TCS Employee Clicking Photo

    नाबलिग (4 वर्ष से कम आयु) के लिए पासपोर्ट आकार की फोटो की आवश्यकता

    मेरे पासपोर्ट पर मेरी जानकारी गलत छप गई है, मुझे क्या करना चाहिए।

    Updated:
    By: smita

    पासपोर्ट में गलत जानकारी छपने पर

    • सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि गलत जानकारी कौन‑सी है:
      • नाम में गलती
      • जन्मतिथि या जन्मस्थान
      • वैवाहिक स्थिति
      • लिंग में परिवर्तन
      • पता या अन्य विवरण
    • किसी भी प्रकार की गलत जानकारी यदि आपके पासपोर्ट में छप जाती है तो उसके लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट को नवीनकरण करना होता है ,उसके लिए यह सुनिश्चित कर लें जो जानकारी आपके पासपोर्ट में छप रखी है क्या वह आपके किसी डॉक्युमेंट के आधार पर तो नहीं है।