कौन -कौन से देश के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है ?

Updated:
By: smita

विदेश यात्रा करने के लिए लगभग सभी देशों में पासपोर्ट आवश्यक है। पासपोर्ट एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा दस्तावेज़ है, जिसके बिना किसी भी देश में प्रवेश करना संभव नहीं है।

एलआईयू पुलिस क्या है?

Updated:
By: smita

LIU (स्थानीय खुफिया इकाई) पुलिस

  • हर जनपद में का अपना एक पुलिस विभाग होता है जिसके अंदर विभिन्न विभाग होते हैं जो अलग -अलग कार्यभार को संभालते हैं। उन्ही विभागों में एक खुफिया विभाग भी होता है, जिसे पुलिस में LIU (Local Intelligence Unit) कहा जाता है, हिंदी में इसे स्थानीय खुफिया इकाई कहते हैं।
  • यह पुलिस साधारण कपड़ो में होती है तथा इनकी पहचान गोपनीय होती है।

आपातकालीन प्रमाणपत्र (Emergency Certificate - EC) क्या होता है?

Updated:
By: smita

आपातकालीन प्रमाणपत्र (EC)

  • आपातकालीन प्रमाणपत्र (Emergency Certificate - EC) एक यात्रा दस्तावेज होता है, जिसे तब जारी किया जाता है जब किसी भारतीय व्यक्ति का विदेश में पासपोर्ट खो जाता है, चोरी हो जाता है, क्षतिग्रस्त हो जाता है, या उसे डिपोर्ट किया जा रहा होता है। ऐसी विशेष परिस्थितियों में ही यह दस्तावेज़ मुख्य रूप से केवल भारत लौटने के लिए जारी किया जाता है।
  • इस आपातकालीन प्रमाणपत्र (EC) को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किया जाता है।

पासपोर्ट की स्थिति ऑनलाइन कैसे ट्रैक करें

Updated:
By: smita

ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन के बाद पुलिस सत्यापन सहित सभी चरणों से गुजरने के बाद आवेदक को पासपोर्ट उसके पते पर जारी किया जाता है। विभाग द्वारा आवेदन का पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके पते पर भेजा जाता है, जिसकी जानकारी उनको ईमेल के माध्यम से भी साझा की जाती है। आवेदक अपने पासपोर्ट की स्थिति ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल से भी देख सकते है। ऑनलाइन पासपोर्ट की स्थिति जानने के लिए आवेदक निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा अपने पासपोर्ट को ट्रैक कर सकते है।

पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया में कौन-कौन से स्टेप्स पर SMS/ईमेल आता है

Updated:
By: smita
  • पासपोर्ट के आवेदन पत्र ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल से कर सकते है। पासपोर्ट के आवेदन पत्र मुख्यतः दो माध्यम से जमा किये जा सकते है नार्मल और तत्काल।
  • भारतीय पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदक को पंजीकरण से लेकर पासपोर्ट प्राप्त होने तक महत्वपूर्ण अधिसूचना ईमेल और SMS के माध्यम से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा भेजी जाती हैं। इन सूचनाओं के द्वारा आपको अपने पासपोर्ट आवेदन की प्रत्येक प्रक्रिया के बारे में पता चलता रहता है।

पासपोर्ट मिलने के बाद पुलिस सत्यापन की जाँच कैसे करें

Updated:
By: smita

पासपोर्ट में पुलिस सत्यापन की स्थिति ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक की जा सकती है। पुलिस सत्यापन की स्थिति ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पासपोर्ट सेवा में जाकर स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) क्या है?

Updated:
By: smita

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO)

  • पासपोर्ट में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO)एक सरकारी कार्यालय है जो एक विशिष्ट क्षेत्र के नागरिकों के लिए पासपोर्ट से संबंधित सभी कार्यों को संभालता है।
  • ये कार्यालय पासपोर्ट की सभी प्रकार की समस्या या शिकायत का समाधान करता है,और नागरिको की समस्या और शिकायतों का समय-समय पर समाधान करता है।
  • ये पासपोर्ट जारी करने , मौजूदा पासपोर्ट का नवीनीकरण करने , पुलिस सत्यापन और व्यक्तिगत विवरण जाँच जैसे कार्यों के लिए जिम्मेदार हैं।

पासपोर्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता

Updated:
By: smita

पासपोर्ट बनाने हेतु कोई विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। अनपढ़ या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है, हालाँकि उसमे कुछ अंतर होता है। पासपोर्ट आवेदन हेतु आप निम्नलिखित शैक्षणिक दस्तावेज लगा सकते है यदि उपलब्ध है तो। 

पासपोर्ट आवेदन की स्थिति स्पीड पोस्ट से कैसे ट्रैक करें

Updated:
By: smita

पासपोर्ट की स्थिति स्पीड पोस्ट से ट्रैकिंग

पासपोर्ट आवेदन की सभी औपचारिकता पूर्ण होने के पश्चात क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पासपोर्ट को आवेदक के पते पर भेज दिया जाता है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा यह पासपोर्ट इंडिया पोस्ट की स्पीड पोस्ट सेवा के द्वारा भेजा जाता है। कार्यालय से पासपोर्ट डिस्पैच होने के बाद आवेदक को इस सन्दर्भ में एक एसएमएस भी प्राप्त होता है, जिसमे पासपोर्ट को ट्रैक करने की जानकारी और उसका ट्रैकिंग नंबर भी साझा किया जाता है। आवेदक इस ट्रैकिंग नंबर की सहायता से अपने पासपोर्ट की डिलीवरी का स्टेटस ऑनलाइन इंडिया पोस्ट की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

पासपोर्ट नियुक्ति उपलब्धता कैसे चुनें या स्थान बदलें?

Updated:
By: smita

निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र में नियुक्ति उपलब्धता किसे देखे?

पासपोर्ट आवेदन हेतु आपको अपने निवास स्थान के निकट उपलब्ध पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) पर नियुक्ति तिथि का चुनाव करना होता है। इस नियुक्ति तिथि पर केंद्र में उपस्थित होकर व्यक्ति को अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होता है। आवेदक नियुक्ति तिथि की उपलब्धता ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा के पोर्टल से देख सकते है। इसके लिए आवेदकों को कुछ चरणों से गुजरना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है: -

क्या पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट साइज फोटो जरुरी है?

Updated:
By: smita

भारत में पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय 5 वर्ष से अधिक के आवेदकों के लिए पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे आवेदकों की पासपोर्ट सेवा केंद्र में नियुक्ति तिथि वाले दिन कैमरे की सहायता से ही फोटो खींची जाती है।

हालाँकि यह सुविधा केवल 5 वर्ष से अधिक के आवेदकों के लिए ही उपलब्ध है। ऐसी आवेदक जो नाबालिग है और उनकी आयु 5 वर्ष से कम की है उन्हें नियुक्ति तिथि वाले दिन एक पासपोर्ट साइज की फोटो साथ में अवश्य से लानी होती है। यह फोटो निर्धारित साइज के साथ अन्य मानदंड को अवश्य से पूर्ण करनी चाहिए।

ई-पासपोर्ट कैसे बनवाएं?

Updated:
By: smita

ई-पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें?

ई-पासपोर्ट भी सामान्य पासपोर्ट की तरह ही बनता है। आवेदन की प्रक्रिया सामान रूप से पहले जैसा ही है उसमे कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पासपोर्ट बनाने के लिए हमे कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं जिसके आधार पर हम अपना पासपोर्ट बना सकते हैं.

ई‑पासपोर्ट (e‑Passport) क्या है ?

Updated:
By: smita

ई‑पासपोर्ट (e‑Passport)

ई‑पासपोर्ट (e‑Passport)एक इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट है, जिसे बायोमेट्रिक पासपोर्ट भी कहा जाता है इसमें एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप लगी होती है और एक एंटीना लगा हुआ होता है,जो पासपोर्ट के अंदर एम्बेडेड होता है. इसमें पासपोर्ट धारक का व्यक्तिगत विवरण और बायोमेट्रिक जानकारी होती है. और आवेदक का बायोमेट्रिक डेटा को सुरक्षित रूप से संग्रहीत करती है.

ई-पासपोर्ट की पहचान पासपोर्ट के बाहरी आवरण के पृष्ठ पर नीचे छपे छोटे अतिरिक्त स्वर्ण रंग का प्रतीक के द्वारा पहचाना जा सकता है।

पासपोर्ट सेवा पोर्टल की यूजर आईडी पुनः कैसे प्राप्त करें

Updated:
By: smita

पासपोर्ट से सम्बंधित विभिन्न कार्य जैसे की आवेदन पत्र भरना, पासपोर्ट नवीनीकरण, पीसीसी जैसे कई कार्य पासपोर्ट सेवा के ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से किए जाते है। इन सेवाओं का लाभ लेने हेतु आवेदक का पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉगिन अकाउंट होना आवश्यक है, जिसे वह पंजीकरण करके बना सकते है। भविष्य में यदि आप अपनी पासपोर्ट सेवा पोर्टल की यूजर आईडी को भूल जाते है तो इसे आप निम्नलिखित माध्यम से पुनः प्राप्त कर सकते है: -