सामान्य और तत्काल के तहत पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है?

Updated:
By: Expert

पासपोर्ट दो श्रेणी में बनता है

भारत में पासपोर्ट मुख्यतः दो योजना : सामान्य पासपोर्ट और तत्काल पासपोर्ट के तहत बनता है। दोनों ही योजना के अपने कुछ लाभ है, जिसे आप अपनी आवश्यकतानुसार चुन सकते है। सामान्य और तत्काल पासपोर्ट सेवा की भिन्नता कुछ इस प्रकार से है: -

सामान्य पासपोर्ट और तत्काल पासपोर्ट में क्या अंतर है?

Updated:
By: Expert

तत्काल पासपोर्ट

तत्काल पासपोर्ट
पासपोर्ट प्राप्त करने में समय तत्काल पासपोर्ट में पासपोर्ट प्राप्त होने में 7 से 10 दिन का समय लगता है।
शुल्क तत्काल पासपोर्ट में 3500 रूपए शुल्क होता है। सामान्य पासपोर्ट के मुकाबले तत्काल में 2000 रूपए अतरिक्त दिया जाता है।

समाप्त हो चुके पासपोर्ट का नवीनीकरण कैसे कराऊं?

Updated:
By: Expert
  • यदि आपके पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो गई है तो आप उसके नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • नवीनीकरण का आवेदन आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से कर सकते है।
  • पासपोर्ट नवीनीकरण शुल्क जमा करके नियुक्ति तिथि प्राप्त कर ले।
  • नियुक्ति तिथि को सभी दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे।
  • पासपोर्ट नवीनीकरण आप तत्काल और नार्मल दोनों माध्यम से कर सकते है।

नये पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

Updated:
By: Expert

नए पासपोर्ट बनाने के लिए हमे कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं जिसके आधार पर हम अपना पासपोर्ट बना सकते हैं।

  • पासपोर्ट को दो श्रेणी में भरा जाता है।
    • सामान्य (नॉर्मल) पासपोर्ट
    • तत्काल पासपोर्ट
  • ऑनलाइन पासपोर्ट फॉर्म भरने की प्रक्रिया
    • सबसे पहले आपको पासपोर्ट की वेबसाइट पासपोर्ट सेवा पर लॉगिन करके फॉर्म को भरना होता है. यह फॉर्म आप सामान्य पासपोर्ट या तत्काल या रिनुवल पासपोर्ट कोई सा भी सामान प्रक्रिया से भर सकते हैं।

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

Updated:
By: shahrukh
  1. पात्रता सुनिश्चित करें।
  2. पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
  3. नया /नवीनीकरण /पीसीसी के लिए आवेदन फॉर्म भरें ।
  4. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करें।
  5. पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK/POPSK) में अपॉइंटमेंट बुक करना होता है।
  6. पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है।
  7. पुलिस वेरिफिकेशन के बाद डाकद्वारा पासपोर्ट घर आता है.

नोट *

    पासपोर्ट अस्वीकृत होने पर क्या करें

    Updated:
    By: Expert

    पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व व्यक्ति को आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी ध्यान से पढ़ लेनी चाहिए। यदि आवेदन करते समय किसी भी प्रकारकी त्रुटि होने पर पासपोर्ट कार्यालय द्वारा निरस्त किया जा सकता है। यदि आपका पासपोर्ट आवेदन पत्र निरस्त हो जाता है तो आपको निम्नलिखित कार्य करने होंगे : -

    पासपोर्ट क्या है?

    Updated:
    By: Expert

    Indian Passport

    पासपोर्ट

    पासपोर्ट एक सरकारी दस्तावेज़ होता है जिसे किसी देश की सरकार अपने नागरिकों को जारी करती है। यह दस्तावेज़ अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए जरूरी होता है और यह व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता का प्रमाण भी होता है।