आपातकालीन प्रमाणपत्र से भारत आने के बाद पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें ,और कितना समय लगता हैं ?

Updated:
By: smita

📘आपातकालीन प्रमाणपत्र (EC) से भारत लौटने पर स्थिति

  • यदि आपने विदेश में पासपोर्ट खो दिया या आपका पासपोर्ट चोरी हो गया तो आपको भारत लौटने के लिए यह पासपोर्ट जारी करना होता है।
  • Emergency Certificate केवल भारत लौटने के लिए वैध होता है, पासपोर्ट की तरह अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए नहीं होता है।
  • भारत आने के बाद आपको पासपोर्ट को नवीनीकरण के लिए आवेदन करना होता है। उसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

🛂पासपोर्ट आवेदन के लिए आवश्यक कदम

    विदेश में रहते हुए मैं मोबाइल ऐप से अपना पासपोर्ट कैसे रिन्यू कर सकता हूँ?

    Updated:
    By: smita

    हाँ , आप आप विदेश में रहते हुए Global Passport Sewa App या पासपोर्ट सेवा पोर्टल का उपयोग करके पासपोर्ट को नवीनीकरण कर सकते हैं।

    सीनियर सिटिजन के पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें? और आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?

    Updated:
    By: smita

    सीनियर सिटिजन पासपोर्ट के लिए विशेष प्रावधान

    सरकारी कर्मचारियों के लिए पासपोर्ट आवेदन : सभी आवश्यक जानकारी और लाभ

    Updated:
    By: smita
    • प्रश्न 1. सरकारी कर्मचारियों के लिए पासपोर्ट नियम क्या हैं ?

    उत्तर:साधारण पासपोर्ट के लिए है सरकारी कर्मचारियो को उनके अपने विभाग से प्राप्त NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) बनाना होता है। इसके लिए आप Annexure G या Annexure H फॉर्म भर सकते हैं।
    और जो लोग उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी हैं, उन्हें अपने पहचान प्रमाण के रूप में Annexure A फॉर्म भरना होता है।

    पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल ?

    Updated:
    By: smita
    • प्रश्न 1. पीसीसी के लिए कैसे आवेदन करें ?

    उत्तर: पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र(PCC ) के लिए पासपोर्ट सेवा वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करना होता है। वहां से आवेदन फॉर्म भरकर और शुल्क जमा करके पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर दस्तावेज़ जमा करना होता है। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद आपका पीसीसी स्पीड पोस्ट द्वारा आपके पते पर भेजा जाता है।

    पासपोर्ट में पेमेंट फेल से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल

    Published:
    By: smita
    • प्रश्न 1. पासपोर्ट के लिए आवेदन करने का शुल्क क्या है?

    उत्तर: पासपोर्ट के लिए आवेदन शुल्क पासपोर्ट के प्रकार और पेज संख्या पर निर्भर करता है।
    सामान्य पासपोर्ट की फीस 1500 रूपए होती है। 
    तत्काल पासपोर्ट की फीस 3,500 होती है।

    • प्रश्न 2. पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) के लिए मुझे कितना भुगतान करना होगा?

    उत्तर : पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) के लिए आपको 500 फीस देना होता है।

    यदि पासपोर्ट आवेदन का शुल्क जमा करते समय पैमेंट फेल्ड हो जाए तो क्या करना चाहिए ?

    Updated:
    By: smita

    पासपोर्ट आवेदन में पेमेंट फेल होने पर समस्या का समाधान

    • यदि पासपोर्ट का शुल्क जमा करते समय आपकी पैमेंट स्टेटस 'फेल्ड' हो जाती है और आपके बैंक खाते से राशि कट जाती है या कुछ तकनीकी समस्या के कारण आपकी भुगतान असफल हो जाती है, तो कोई समस्या की बात नहीं होती है। ऐसी स्थिति में, आप फिर से भुगतान  कर सकते हैं ,और  भुगतान करने के बाद पैमेंट स्टेटस को सफल कर सकते हैं।

    Non-ECR/ECR पासपोर्ट से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल

    Updated:
    By: smita
    • प्रश्न 1.ईसीआर पासपोर्ट क्या है ?

    उत्तर: ECR पासपोर्ट (Emigration Check Required Passport) एक ऐसा पासपोर्ट होता है जो उन भारतीय नागरिकों को जारी किया जाता है जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं से कम होती है.उनको इसलिए विदेश जाने से पहले उन्हें इमीग्रेशन काउंटर पर Emigration Clearance की आवश्यकता होती है।

    पासपोर्ट से जुड़े सबसे अधिक पूछे जाने वाले सवाल

    Updated:
    By: smita
    • प्रश्न 1. पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

    उत्तर: पासपोर्ट सेवा वेबसाइट जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उस के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट के लिए पंजीकरण करना होता है फिर पासपोर्ट फॉर्म भरना होता है।

    • प्रश्न 2. नार्मल पासपोर्ट में फीस क्या होती है? 

    उत्तर: पासपोर्ट में नार्मल फीस 1500 रूपए होती है।

    मेरा पासपोर्ट पहले ही जारी हो चुका है और मुझे डाक से भेजा जा चुका है, लेकिन मुझे अभी तक नहीं मिला है। मैं क्या करूँ?

    Published:
    By: smita

    यदि आपका पासपोर्ट जारी हो चूका है और आपको डाक द्वारा भेजा जा चुका है लेकिन आपको अभी तक मिला नहीं तो आपको सबसे पहले इंडिया पोस्ट की स्पीड पोस्ट द्वारा ट्रैकिंग करना चाहिए .

    पासपोर्ट में हस्ताक्षर कैसे अपडेट करें ?

    Published:
    By: smita

    पासपोर्ट में हस्ताक्षर अपडेट करने की प्रकिया

    पासपोर्ट में हस्ताक्षर अपडेट करने के लिए आपको पासपोर्ट नवीकरण आवेदन करना होता है.

    📌 महत्वपूर्ण नोट :

    पासपोर्ट में हस्ताक्षर की प्रकिया तत्काल पासपोर्ट में नहीं होती है ,यह सामान्य प्रकिया के तहत ही भरा जाता है।

    विदेशी नागरिक भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं।

    Updated:
    By: smita

    विदेशी नागरिकता प्राप्त करने के बाद भारतीय नागरिकता त्यागने की प्रक्रिया

    • यदि आप एक भारतीय नागरिक हैं और आप विदेश में जाकर निवास कर रहें और वहाँ की नागरिकता प्राप्त कर लिया है तो आपको भारत की नागरिकता को छोड़ना होता है क्योंकि भारत दोहरी नागरिकता की अनुमति नहीं देता है।
    • विदेशी नागरिकता प्राप्त करने के बाद ही आप भारतीय नागरिकता को छोड़ सकते हैं।
    • भारतीय नागरिकता त्यागने के लिए आपको भारतीय विदेश मन्त्रालय से नागरिकता त्याग प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है।

    पासपोर्ट में फ़ाइल संख्या क्या है ?

    Updated:
    By: smita

    ✅पासपोर्ट में फ़ाइल संख्या

    • पासपोर्ट में फ़ाइल संख्या (File Number) वह विशेष पहचान संख्या होती है जो पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न होती है।
    • यह उस शहर या (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय) RPO का कोड होता है. जहां पासपोर्ट के आवेदन जमा किये जाते हैं। जैसे देहरादून के लिए DD बरेली के लिए BL) आदि.

    पासपोर्ट में फ़ाइल संख्या का उपयोग

      राजनयिक पासपोर्ट क्या है ?

      Updated:
      By: smita

      राजनयिक पासपोर्ट

      • राजनयिक पासपोर्ट एक विशेष प्रकार का भारतीय पासपोर्ट है, जो राजनयिक कार्यों के लिए विदेश यात्रा करने वाले सरकारी अधिकारियों और राजनयिकों को जारी किया जाता है। ऐसे आम भाषा में Type D भी कहा जाता है।
      • यह पासपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत कुछ विशेषाधिकार और छूट प्रदान करता है इन्हें वीज़ा छूट, प्राथमिकता वाली सेवाएँ, और अन्य सुविधाएँ भी मिलती हैं।
      • राजनयिक पासपोर्ट विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है।
      • यह मेहरून रंग का होता है, इसमें 28 पृष्ठ होते हैं और इस पर कोई शुल्क नहीं लगता।

      तत्काल पासपोर्ट सम्बन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न?

      Updated:
      By: smita

      1️⃣ मैं तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?

      तत्काल पासपोर्ट के लिए आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। तत्काल पासपोर्ट की कुछ स्थिति होती है।

      2️⃣.क्या मैं तत्काल योजना के तहत पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता हूं?

      हाँ, यदि आप शीघ्र विदेश यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आप तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। बस तत्काल की कुछ स्थिति के तहत ही आवदेक फॉर्म भर सकता है.