मुझे पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कब आवेदन करना होगा?

Updated:
By: Expert

✅पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने से पहले आवेदन करें.

  • पासपोर्ट की वैधता खत्म होने से 1 साल पहले, या कम से कम 6 महीने पहले, नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए।
  • विदेश यात्रा करने के लिए आपका पासपोर्ट 6 से 12 माह तक के लिए वैध होना चाहिए।

यात्रा की योजना से पहले आवेदन करें।

यदि आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो कम से कम 1 साल या 6 महीने पहले पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पासपोर्ट भेजने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया

Updated:
By: Expert
  • प्रश्न 1.पासपोर्ट तैयार होने पर मुझे यह कैसे प्राप्त होगा?

उत्तर: पासपोर्ट तैयार होने पर पासपोर्ट आपको आवेदन फॉर्म में दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट (India Post) के माध्यम से भेजा जाता है। डाकिया आपके घर पर डिलीवर करने आता है। 
आपको पासपोर्ट कार्यालय या पोस्ट ऑफिस से इसे लेने जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
डिलीवरी के समय आपका घर पर होना आवशयक होता है। यदि आप घर पर नहीं है तो केवल माता -पिता ,या पति -पत्नी में से ही किसी को दिया जाता है।

नाबालिगों के पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के नियम क्या हैं?

Updated:
By: Expert

प्रश्न 1. क्या नाबालिग के पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया के दौरान दोनों माता-पिता का उपस्थित होना आवश्यक है?

उत्तर : हाँ तत्काल आवेदन की प्रक्रिया के दौरान दोनों माता-पिता का उपस्थित होना आवश्यक है जबकि सामान्य पासपोर्ट की प्रक्रिया के दौरान दोनों में से एक का उपस्थित होना तो आवश्यक है।

प्रश्न 2. यदि माता-पिता में से कोई एक विदेश में हो या नाबालिग के पासपोर्ट आवेदन के समय अनुपलब्ध हो तो क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी?

तत्काल पासपोर्ट सेवा क्या है

Updated:
By: Expert

पासपोर्ट के लिए आवेदन मुख्यतः सामान्य और तत्काल योजना के द्वारा किये जा सकते है। जहाँ सामान्य सेवा में पासपोर्ट जारी होने और उसकी प्रक्रिया में समय लग जाता है तो वहीं तत्काल सेवा में जमा किए गए फॉर्म की प्रक्रिया जल्दी की जाती है, जिससे आवेदक को पासपोर्ट सामान्य प्रक्रिया के मुकाबले से पहले जल्दी प्राप्त हो जाता है। ऐसे आवेदक जिन्हे नया पासपोर्ट, पुराने पासपोर्ट का नवीकरण या अन्य का कार्य जल्दी करना होता वह इस सेवा का लाभ उठाते है। हालाँकि इस सेवा के लाभ हेतु आवेदकों से अतिरिक्त शुल्क और दस्तावेज लिए जाते है।

क्षतिग्रस्त पासपोर्ट को बदलने की प्रक्रिया

Updated:
By: Expert

इस क्षतिग्रस्त पासपोर्ट के साथ यात्रा करना कई बार परेशानी पैदा कर देता है। इस समस्या से बचने के लिए आपको पासपोर्ट का नवीकरण कराना जरूरी होता है। इस पासपोर्ट के आवेदन आप ऑनलाइन 'नवीनीकरण' के वर्ग में क्षतिग्रस्त की श्रेणी में कर सकते हो।

पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट सेवा वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

खोया हुआ पासपोर्ट को पुनः बनवाने की प्रक्रिया

Updated:
By: Expert

खोया हुआ (Lost) पासपोर्ट

  • यदि आपका पासपोर्ट कहीं खो गया है, या चोरी हो गया है तो इसको पुनः प्राप्त करने के लिए आपको पासपोर्ट का नवीकरण करना होता है। इसके लिए आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से आवेदन कर सकते है।
  • पुनः आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को कोर्ट से शपथ पत्र बनाना होता है, इसके साथ ही जिस क्षेत्र/स्थान में आपका पासपोर्ट खोया था उसके निकटतम पुलिस थाने में जाकर FIR (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज करवानी होती है।
  • दर्ज की गई रिपोर्ट में पुलिस द्वारा एक GD नंबर लिखा जाता है, इसके बिना पासपोर्ट में FIR मान्य नहीं होती है।

क्या करे यदि पासपोर्ट की वैधता लम्बे समय से समाप्त हो चुकी है?

Updated:
By: Expert
  • भारत में पासपोर्ट की वैधता वयस्कों के लिए दस साल तो नाबालिगों के लिए 5 साल की होती है। पासपोर्ट का नवीनीकरण उसकी वैधता खत्म होने के लगभग एक साल या छह माह के भीतर कराना होता है। हालाँकि यदि किसी व्यक्ति के पासपोर्ट की वैधता समाप्त हुए काफी समय हो चूका है और उन्होंने इसका नवीनीकरण नहीं किया है तो वह भी इसका नवीनीकरण करवा सकते है।
  • ऐसे व्यक्ति जिनके पासपोर्ट की वैधता समाप्त हुए काफी समय हो गया है तो ऐसे व्यक्ति सामान्य पासपोर्ट श्रेणी में अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करवा सकते है।

यदि मैं शीघ्र ही यात्रा की योजना नहीं बना रहा हूँ तो क्या मुझे अपना पासपोर्ट नवीनीकृत कराना आवश्यक है?

Updated:
By: Expert
  • यदि आप शीघ्र ही यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं तो आपको पासपोर्ट को शीघ्र नवीनीकरण की आवश्यकता नहीं है। यदि आपको लगता है की अभी आपको जरुरत नहीं है तो आप अपने पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बाद भी अपने पासपोर्ट को नवीनीकृत करा सकते हैं।
  • और यदि आपको ऐसा लगता है की भविष्य में यात्रा करने की योजना बन सकती है तो तब भी आप पासपोर्ट को नवीनीकृत करा सकते हैं आप वैलिड डॉक्युमेंट के आधार पर भी पासपोर्ट को समय- समय पर नवीनीकृत करा कर रख सकते हैं।

यदि मेरा पासपोर्ट 10 वर्ष से अधिक समय पहले जारी हुआ है तो मैं उसका नवीनीकरण कैसे कराऊं?

Updated:
By: Expert

पासपोर्ट का नवीनीकरण करने की प्रक्रिया (यदि 10 साल से अधिक पुराना हो)

  • यदि आपका पासपोर्ट 10 वर्ष से अधिक समय पहले जारी हुआ है और आप उसका नवीनीकरण करना चाहते हैं, तो तो उसे सामान्य पासपोर्ट में नवीनीकरण करा सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल से पासपोर्ट रिन्यूअल में आवेदन करना होता है।
  • उसके लिए आपके दस्तावेज में ओल्ड पासपोर्ट होना चाहिए ,Address Proof और DOB प्रूफ के दस्तावेज होने चाहिए।

पासपोर्ट नवीनीकरण और पुनः जारी करने में क्या अंतर है?

Updated:
By: Expert

पासपोर्ट नवीनीकरण और पुनः जारी करने में कोई विशेष अंतर न होने के चलते दोनों को समान ही माना जाता है, क्योंकि पासपोर्ट पुनः जारी कभी नहीं किया जाता है। पासपोर्ट केवल एक ही बार जारी किया जाता है उसके बाद उसका आप नवीनीकरण करवा सकते है।

यात्रा में व्यवधान से बचने के लिए मुझे पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कब आवेदन करना चाहिए?

Updated:
By: Expert
  • यात्रा में व्यवधान से बचने के लिए आपको पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट एक्सपायरी डेट से 1साल पहले या कम से कम 6 महीने पहले ही अपना पासपोर्ट नवीनीकरण कर देना चाहिए .
  • अधिकांश देशों की यात्रा के लिए, आपके पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने होनी चाहिए। यदि आपके पासपोर्ट की वैधता 6 महीने से कम है, तो यात्रा में समस्याएँ हो सकती हैं।
  • यदि आपके पासपोर्ट में सिर्फ 2 से 3 पेज खाली बच जाते हैं तो इस मामले में भी पासपोर्ट को नवीनीकरण करना आवश्यक होता है।

सामान्य और तत्काल योजना के तहत खोए हुए पासपोर्ट को पुनः जारी करने में कितना समय लगता है?

Updated:
By: Expert

सामान्य योजना के तहत

  • यदि आपका पासपोर्ट खो जाता है तो खोये हुए पासपोर्ट को दुबारा से नवीनकरण करना होता है, उसके लिए पहले आपको खोए हुए पासपोर्ट के सन्दर्भ में कोर्ट से शपथ पत्र प्राप्त करके पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करनी होती है।
  • पासपोर्ट नवीनीकरण करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना करना होता है .उसमे खोए हुए पासपोर्ट की जानकारी दर्ज करनी होती है .

क्या मैं एकल नाम (मोनोनिम) से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता हूँ

Updated:
By: Expert

एकल नाम (Mononym) से पासपोर्ट आवेदन

  • हाँ, एकल नाम (मोनोनिम) से पासपोर्ट के लिए आवेदन तो कर सकते हैं। यदि आपका नाम आधिकारिक दस्तावेजों (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, या शैक्षिक प्रमाणपत्र) पर एकल है, तो आप बिना कोई समस्या के एकल नाम से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लेकिन एकल नाम पर कुछ देश हैं जो बिना उपनाम के पासपोर्ट की अनुमति नहीं देती हैं और कुछ देश एकल नाम वाले पासपोर्ट धारकों को विज़ा जारी करने से मना कर देते है ,इसलिए पासपोर्ट में उपनाम भी होना जरुरी है।

पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया

    पासपोर्ट गुमने/चोरी होने पर क्या करना पड़ेगा मुझे?

    Updated:
    By: Expert

    यदि पासपोर्ट खो जाए या चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको कोर्ट से एक शपथ पत्र बनवाना होता है। इसके बाद आपको निकटतम पुलिस थाने में जा कर FIR दर्ज करनी होगी। पुलिस एफआईआर में आपको एक GD नंबर जारी किया जाएगा। इसके बाद आप पासपोर्ट को पुनः जारी करने के लिए पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

    यदि मेरा पासपोर्ट खो जाए तो क्या मुझे पुलिस रिपोर्ट दर्ज करानी होगी?

    उत्तर : पासपोर्ट खो जाने या चोरी दोनों ही अवस्था में आपको पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवानी जरूरी होती है।