पासपोर्ट फॉर्म में इमरजेंसी कॉन्टेक्ट क्यों भरा जाता है ? और उसका यूज़ कहाँ होता है।

Updated:
By: Expert

पासपोर्ट फॉर्म में इमरजेंसी कॉन्टेक्ट भरने का कारण

  • पासपोर्ट फॉर्म में इमरजेंसी कॉन्टेक्ट आपकी या आपके परिवार की सुरक्षा के लिए भरा जाता है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य है कि आपातकालीन स्थिति में पासपोर्ट विभाग या विदेश मंत्रालय आपको तुरंत संपर्क कर सके।

इसका उपयोग

  • आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने के लिए:
    • यदि विदेश यात्रा के दौरान आपके साथ कोई आपातकालीन घटना (जैसे बीमारी, दुर्घटना, या कानूनी समस्या) होती है।
      भारतीय दूतावास या कांसुलेट आपके इमरजेंसी कॉन्टेक्ट को सूचित कर सकता है।

पासपोर्ट में नाम या पता बदलवाने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

Updated:
By: Expert

पासपोर्ट में नाम या पता बदलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

नाम बदलने के लिए दस्तावेज

  • नाम परिवर्तन के लिए आपको दो समाचार पत्रों (1 राष्ट्रीय और 1 स्थानीय समाचार पत्र) में विज्ञापन के द्वारा सार्वजानिक सूचना देनी होती है। 
     
  • पहचान प्रमाण और पता प्रमाण (आधार, पैन कार्ड, वोटर ID, बैंक पासबुक आदि में नए नाम का प्रमाण।)
     
  • वैवाहिक स्तिथि में विवाह प्रमाण पत्र (यदि न हो तो अपॉइंटमेंट वाले दिन पति-पत्नी को साथ आकर विवाह प्रमाण पत्र के बदले संयुक्त घोषणा (Annexure J) फॉर्म भर सकते हैं )

एनआरआई (NRI) के लिए पासपोर्ट के नियम

Updated:
By: Expert

काम, शिक्षा और अन्य कारणों से विदेश में रह रहे भारतीय जो अभी भी भारतीय नागरिक है भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है। ऐसे एनआरआई के पास भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है जिससे उन्हें अंतराष्ट्रीय यात्रा एवं अन्य कार्य में किसी भी प्रकारर की बाधा न आए।

प्रश्न-1 पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले एनआरआई के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

उत्तर: देश के नागरिकता का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, और दसवीं का सर्टिफिकेट जरूरी है।

निकटतम पीएसके में उपयुक्त अपॉइंटमेंट स्लॉट कैसे प्राप्त करें?

Updated:
By: Expert
  • पासपोर्ट का फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है.पासपोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पासपोर्ट सेवा में जा कर आवेदन करना होता है।
  • पासपोर्ट में ऑनलाइन आवेदन करने पर सबसे पहले पासपोर्ट में पंजीकरण किया जाता है। पंजीकरण के समय आपको अपने राज्य का RPO सेल्क्ट करना होता है। उस समय ध्यान पूर्वक अपने राज्य का RPO सेल्क्ट करना चाहिए क्योंकि गलत RPO सेल्क्ट करने पर आगे आपको उसी राज्य का पासपोर्ट ऑफिस चुनना होता है।

पासपोर्ट आवेदन भरने के बाद सुधार करना

Updated:
By: Expert

प्रश्न-1 मैं ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसमें हुई गलतियों को कैसे सुधार सकता हूँ?

उत्तर :ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद आप उसमें सुधार करना संभव नहीं होता है , आप उस दिन सुधार कर सकते हैं जिस दिन आपका पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट होगा उस दिन एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सुधार के लिए अनुरोध कर सकते हैं और पहले ही काउंटर पर ही बता सकते हैं की फॉर्म भरते समय गलत जानकारी दर्ज हो गयी है , तो उस समय ही आपका आवदेन फॉर्म में करेक्शन हो जायेगा । 

पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट कैसे प्राप्त करें?

Updated:
By: Expert

पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) की अपॉइंटमेंट प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • पासपोर्ट सेवा पोर्टल में आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान किया जाता है। भुगतान के बाद आपको Pay and Schedule Appoinment विकल्प मिलता है। उसमे क्लिक करके पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK/POPSK)और अपनी सुविधा अनुसार तारीख निर्धारित कर सकते हैं।

पासपोर्ट के लिए मैं कौन सा पता चुन सकता हूँ?

Updated:
By: Expert

यदि आपका स्थायी पता और वर्तमान पता दोनों भिन्न है तो पासपोर्ट आवेदन पत्र में दोनों को पता दर्ज कर सकते है। हालाँकि दोनों का चुनाव करने से पूर्व यह अवश्य से ध्यान दे की आपके पास वर्तमान और स्थायी पता का प्रमाण होना बेहद आवश्यक है।

मैं नवजात शिशु या शिशु के लिए पासपोर्ट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

Updated:
By: Expert

नवजात शिशु या शिशु के लिए पासपोर्ट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

  • नवजात शिशु का पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया सामान्य वयस्कों जैसी होती है, बस दस्तावेज अलग होते हैं
  • नवजात शिशु के पासपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होता है ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद पासपोर्ट की सरकारी फीस काट कर पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट डेट लेनी होती है।
  • नवजात शिशु की पासपोर्ट फीस 900 रूपए होती है।

अक्सर यात्रा करने वाला व्यक्ति पासपोर्ट जंबो पैक के लिए आवेदन कर सकता है

Updated:
By: Expert

हाँ, यदि आप ज्यादा यात्रा करते है और आपको ज्यादा पेज की आवश्यकता पढ़ सकती है तो आप 60 पेज वाले पासपोर्ट पुस्तिका, जिसे जंबो पैक के नाम से भी जाना जाता है के लिए आवेदन कर सकते है। पासपोर्ट आवेदन पत्र भरते समय आपसे एक प्रश्न पूछा जाता है की आपको पासपोर्ट कितने पन्नो (पेज) वाला चाहिए। पासपोर्ट पुस्तिका मुख्य रूप से 36 और 60 पेज वाली होती जिसमे से किसी एक चयन आप कर सकते है। पासपोर्ट जंबो पैक के लिए आप अपने पासपोर्ट के नवीकरण के दौरान भी आवेदन कर सकते है।

अपने पासपोर्ट में आपातकालीन संपर्क कैसे जोड़ें

Updated:
By: Expert

नया पासपोर्ट बनाने या उसके नवीनीकरण के समय आवेदक को अपने पासपोर्ट आवेदन पत्र में एक आपातकालीन सम्पर्क को जोड़ना अति आवश्यक है। नाम के अनुरूप इस आपातकालीन नंबर का उपयोग भारतीय दूतावास या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा विषम परिस्थितियों में आपसे या आपके परिवार जनो से संपर्क करने के लिए किया जाता है। अतः आवेदक इस नंबर को बेहद ही सावधानी पूर्वक दर्ज करे, जिससे किसी भी विपरीत अवस्था में इस नंबर पर सम्पर्क किया जा सके। आवेदक इस नंबर को पासपोर्ट सेवा पोर्टल से नए पासपोर्ट के आवेदन या पुराने पासपोर्ट के

पासपोर्ट ले जाते समय मुझे क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

Updated:
By: Expert
  • पासपोर्ट ले जाते समय आपको हमेशा पासपोर्ट को एक पाउच कवर में सुरक्षित रखे
  • पासपोर्ट की स्कैन कॉपी हमेशा अपने साथ सेव रखे
  • पासपोर्ट की एक से 2 कॉपी अपने घर में भी रखे खोने के समय कॉपी काम आती है।
  • हर जगह लोकल में पासपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं है चोरी हो सकता है।
  • विदेश यात्रा करते समय पासपोर्ट की एक कॉपी ईमेल में और एक अपने परिवार के पास छोड़ना चाहिए।

क्या मुझे घरेलू यात्रा के दौरान अपना मूल पासपोर्ट या उसकी प्रति साथ ले जाना आवश्यक है?

विदेश में पासपोर्ट खो जाने/क्षतिग्रस्त हो जाने पर क्या करें?

Updated:
By: Expert

🌍 विदेश में पासपोर्ट खोने की स्थिति 

  • यदि विदेश में आपका पासपोर्ट खो जाता है, या चोरी हो जाता है तो आपको सबसे पहले नज़दीकी स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करनी होती है।
  • पुलिस रिपोर्ट के बाद आपको जिस देश में हैं, वहाँ के भारतीय दूतावास (Embassy) या वाणिज्य दूतावास (Consulate) से तुरंत संपर्क करना होता है.
  • हर देश मे एक भारतीय Embassy होती है ,जिसमे तुंरत कांटेक्ट' करना चाहिए।

भारतीयों के लिए वीज़ा मुक्त देश कौन से हैं?

Updated:
By: Expert

🌐भारतीयों के लिए वीज़ा मुक्त प्रवेश की सामान्य जानकारी

  • भारतीयों के लिए कुछ देशो में वीजा फ्री की सुविधा है, जहाँ भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीजा के पहले से ही यात्रा कर सकते हैं। इससे यात्रा आसान हो जाती है, क्योंकि वीज़ा लगाने में बहुत समय लग जाता है उसकी अप्रूवल की लम्बी प्रकिया से गुजरना होता है। ।
  • लेकिन उसके लिए भारतीय पासपोर्ट धारक के पास पासपोर्ट की वैधता ६ महीने से अधिक होनी चाहिए।

भारत में पासपोर्ट कहाँ उपयोगी है

Updated:
By: Expert

पासपोर्ट बेहद ही महत्वपूर्ण और आधिकारिक दस्तावेज है जो आपकी पहचान और राष्ट्रीयता को दर्शाता है। यह आपको कानूनी रूप से अन्य देशो में स्वतंत्र यात्रा की अनुमति प्रदान करता है। भारत में पासपोर्ट विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है, जिसका उपयोग आप आवश्यकता पड़ने पर पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते है। इसके अतिरिक्त पासपोर्ट अन्य कई सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जाता है; जैसे की: -

पासपोर्ट प्रेषण (Dispatch) प्रक्रिया का विवरण

Updated:
By: Expert
  • पासपोर्ट आवेदन के सभी चरणों की प्रकिया पूरी होने के बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है।
  • आवेदक को यह पासपोर्ट डाक विभाग की त्वरित सेवा 'स्पीड पोस्ट' के माध्यम से उनके पते पर भेजा जाता है।
  • इंडिया पोस्ट और आरपीओ द्वारा पासपोर्ट भेजे जाने की जानकारी और इसका ट्रैकिंग नंबर आवेदक को एसएमएस के माध्यम से भेजा जाता है।
  • इस ट्रैकिंग नंबर की सहायता से व्यक्ति अपने पासपोर्ट की डिलीवरी का स्टेटस ऑनलाइन जांच सकते है।
  • आवेदक के पते पर यह पासपोर्ट तीन से छह दिन के भीतर पहुँच जाता है।