क्या मैं एकल नाम (मोनोनिम) से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता हूँ

Published:

एकल नाम (Mononym) से पासपोर्ट आवेदन

  • हाँ, एकल नाम (मोनोनिम) से पासपोर्ट के लिए आवेदन तो कर सकते हैं। यदि आपका नाम आधिकारिक दस्तावेजों (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, या शैक्षिक प्रमाणपत्र) पर एकल है, तो आप बिना कोई समस्या के एकल नाम से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लेकिन एकल नाम पर कुछ देश हैं जो बिना उपनाम के पासपोर्ट की अनुमति नहीं देती हैं और कुछ देश एकल नाम वाले पासपोर्ट धारकों को विज़ा जारी करने से मना कर देते है ,इसलिए पासपोर्ट में उपनाम भी होना जरुरी है।

पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया

    Last updated: September 16, 2025

    पासपोर्ट गुमने/चोरी होने पर क्या करना पड़ेगा मुझे?

    Published:

    यदि पासपोर्ट खो जाए या चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको कोर्ट से एक शपथ पत्र बनवाना होता है। इसके बाद आपको निकटतम पुलिस थाने में जा कर FIR दर्ज करनी होगी। पुलिस एफआईआर में आपको एक GD नंबर जारी किया जाएगा। इसके बाद आप पासपोर्ट को पुनः जारी करने के लिए पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

    यदि मेरा पासपोर्ट खो जाए तो क्या मुझे पुलिस रिपोर्ट दर्ज करानी होगी?

    उत्तर : पासपोर्ट खो जाने या चोरी दोनों ही अवस्था में आपको पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवानी जरूरी होती है।

    Last updated: August 12, 2025

    पासपोर्ट में पुलिस सत्यापन असफल होने पर क्या करें ?

    Published:
    • यदि आप  पुलिस सत्यापन में असफल हो  जाते हो तो सबसे पहले आपको क्षेत्रिय पासपोर्ट कर्यालय की अपॉइंटमेंट लेनी होती है। और  वहां जाकर  आप पता करना होता है की किस वजह से आपकी फाइल को रोक दी गयी है।
    • यदि आपके किसी दस्तावेज़ में गड़बड़ी होने के कारण फाइल होल्ड होती है तो आप उसे सुधारकर पुनः पुलिस सत्यापन के समय जमा कर सकते हैं.
    • यदि अपने गलत जानकारी या पता दर्ज किया होगा तो भी आपकी फाइल होल्ड होती है। जिस कारण पुलिस सत्यापन रिपोर्ट नकारात्मक होती है।
    Last updated: September 1, 2025

    विभिन्न प्रकार के पासपोर्ट के लिए शुल्क क्या है?

    Published:

    Damage Passport- 3000 With validity 

    Damage Passport - 1500 If passport expired

    Lost Passport- 3000 With validity 

    Lost Passport - 1500 If passport expired

    Minor New Passport - 900 

    Minor Renewal Passport-1000

    Senior Citizen New Passport -1350

    Senior Citizen Renewal Passport - 1500

    Last updated: March 19, 2025

    पासपोर्ट के लिए भुगतान के तरीके

    Published:

    पासपोर्ट के आवेदन ऑनलाइन जमा करते समय आवेदकों को इसका शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होता है। इस शुल्क को आवेदक उपलब्ध विभिन्न माधयम के द्वारा जमा कर सकते है। डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वाले व्यक्तियों को अपने कार्ड का विवरण दर्ज करना होगा जिसके बाद ही उनका शुल्क भुगतान हो सकेगा। वहीं नेट बैंकिंग और यूपीआई शुल्क भुगतान में भी आवेदकों को इसका विवरण देना होगा।

    Last updated: August 16, 2025

    यदि मेरा आवेदन रोक दिया जाए या अस्वीकृत कर दिया जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?

    Published:

    यदि आपका आवेदन रुका हुआ है या अस्वीकार कर दिया गया है तो पहले आपको ये जानकारी होना चाहिए की किस वजह से आपका आवेदन रोका गया या अस्वीकृत किया गया है,यह जानने के लिए सबसे पहले अपना पासपोर्ट स्थिति (Status) चेक करें।

    Last updated: August 1, 2025

    पासपोर्ट प्रश्न ❓

    Published:
    • यदि मेरा पासपोर्ट शीघ्र ही समाप्त होने वाला है और मुझे तत्काल यात्रा करनी है तो मुझे क्या करना चाहिए?

    उत्तर: यदि आपका पासपोर्ट शीघ्र ही समाप्त होने वाला है और आपको तत्काल यात्रा करनी है तो आपको अपना पासपोर्ट तत्काल श्रेणी में नवीनीकरण करना होगा। इसके लिए लिए आपके पास वैध पासपोर्ट के साथ निवास प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र के दस्तावेज (जैसे आधार कार्ड /पैन कार्ड/ बर्थ सर्टिफिकेट/ड्राइविंग लाइसेंस /वोटेर आईडी /या बैंक पासबुक) होने चाहिए। साथ ही 10वीं का प्रमाण पत्र एवं शादी का प्रमाण पत्र यदि है तो उसे भी साझा करना आवश्यक है।

    Last updated: August 8, 2025

    पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

    Published:

    साधारण पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

    नया पासपोर्ट बनाने के लिए हमे कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं, जिसके आधार पर हम अपना पासपोर्ट बना सकते हैं।

    Last updated: July 26, 2025

    मृत्यु प्रमाण पत्र

    Published:
    Type: Required Document
    • यदि आप पासपोर्ट बना रहे हैं या पासपोर्ट रिनुवल कर रहे हैं लेकिन आपका ओल्ड पासपोर्ट में स्पाउस नाम ऐड हैं और उनकी अभी डेथ हो चुकी है ,और आपने दूसरी शादी कर ली है तो आपको पहले स्पाउस का डेथ सर्टिफिकेट लगाना होता है। और नयी शादी का मैरिज सर्टिफिकेट लगाना होता है।
    • विधवा के केश में डेथ सर्टिफिकेट लगाना होता है।
    • यदि आप सिंगल माता या पिता हैं तो आप को अपने बच्चों के पासपोर्ट बनाते समय डेथ सर्टिफिकेट चाहिए होता है।
    Last updated: June 18, 2025
    Subscribe to