तत्काल पासपोर्ट सेवा क्या है

Published:

पासपोर्ट के लिए आवेदन मुख्यतः सामान्य और तत्काल योजना के द्वारा किये जा सकते है। जहाँ सामान्य सेवा में पासपोर्ट जारी होने और उसकी प्रक्रिया में समय लग जाता है तो वहीं तत्काल सेवा में जमा किए गए फॉर्म की प्रक्रिया जल्दी की जाती है, जिससे आवेदक को पासपोर्ट सामान्य प्रक्रिया के मुकाबले से पहले जल्दी प्राप्त हो जाता है। ऐसे आवेदक जिन्हे नया पासपोर्ट, पुराने पासपोर्ट का नवीकरण या अन्य का कार्य जल्दी करना होता वह इस सेवा का लाभ उठाते है। हालाँकि इस सेवा के लाभ हेतु आवेदकों से अतिरिक्त शुल्क और दस्तावेज लिए जाते है।

Last updated: September 2, 2025

क्षतिग्रस्त पासपोर्ट को बदलने की प्रक्रिया

Published:

इस क्षतिग्रस्त पासपोर्ट के साथ यात्रा करना कई बार परेशानी पैदा कर देता है। इस समस्या से बचने के लिए आपको पासपोर्ट का नवीकरण कराना जरूरी होता है। इस पासपोर्ट के आवेदन आप ऑनलाइन 'नवीनीकरण' के वर्ग में क्षतिग्रस्त की श्रेणी में कर सकते हो।

पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट सेवा वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

Last updated: August 2, 2025

खोया हुआ पासपोर्ट को पुनः बनवाने की प्रक्रिया

Published:

खोया हुआ (Lost) पासपोर्ट

  • यदि आपका पासपोर्ट कहीं खो गया है, या चोरी हो गया है तो इसको पुनः प्राप्त करने के लिए आपको पासपोर्ट का नवीकरण करना होता है। इसके लिए आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से आवेदन कर सकते है।
  • पुनः आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को कोर्ट से शपथ पत्र बनाना होता है, इसके साथ ही जिस क्षेत्र/स्थान में आपका पासपोर्ट खोया था उसके निकटतम पुलिस थाने में जाकर FIR (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज करवानी होती है।
  • दर्ज की गई रिपोर्ट में पुलिस द्वारा एक GD नंबर लिखा जाता है, इसके बिना पासपोर्ट में FIR मान्य नहीं होती है।
Last updated: August 28, 2025

क्या करे यदि पासपोर्ट की वैधता लम्बे समय से समाप्त हो चुकी है?

Published:
  • भारत में पासपोर्ट की वैधता वयस्कों के लिए दस साल तो नाबालिगों के लिए 5 साल की होती है। पासपोर्ट का नवीनीकरण उसकी वैधता खत्म होने के लगभग एक साल या छह माह के भीतर कराना होता है। हालाँकि यदि किसी व्यक्ति के पासपोर्ट की वैधता समाप्त हुए काफी समय हो चूका है और उन्होंने इसका नवीनीकरण नहीं किया है तो वह भी इसका नवीनीकरण करवा सकते है।
  • ऐसे व्यक्ति जिनके पासपोर्ट की वैधता समाप्त हुए काफी समय हो गया है तो ऐसे व्यक्ति सामान्य पासपोर्ट श्रेणी में अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करवा सकते है।
Last updated: August 14, 2025

यदि मैं शीघ्र ही यात्रा की योजना नहीं बना रहा हूँ तो क्या मुझे अपना पासपोर्ट नवीनीकृत कराना आवश्यक है?

Published:
  • यदि आप शीघ्र ही यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं तो आपको पासपोर्ट को शीघ्र नवीनीकरण की आवश्यकता नहीं है। यदि आपको लगता है की अभी आपको जरुरत नहीं है तो आप अपने पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बाद भी अपने पासपोर्ट को नवीनीकृत करा सकते हैं।
  • और यदि आपको ऐसा लगता है की भविष्य में यात्रा करने की योजना बन सकती है तो तब भी आप पासपोर्ट को नवीनीकृत करा सकते हैं आप वैलिड डॉक्युमेंट के आधार पर भी पासपोर्ट को समय- समय पर नवीनीकृत करा कर रख सकते हैं।
Last updated: September 16, 2025

यदि मेरा पासपोर्ट 10 वर्ष से अधिक समय पहले जारी हुआ है तो मैं उसका नवीनीकरण कैसे कराऊं?

Published:

पासपोर्ट का नवीनीकरण करने की प्रक्रिया (यदि 10 साल से अधिक पुराना हो)

  • यदि आपका पासपोर्ट 10 वर्ष से अधिक समय पहले जारी हुआ है और आप उसका नवीनीकरण करना चाहते हैं, तो तो उसे सामान्य पासपोर्ट में नवीनीकरण करा सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल से पासपोर्ट रिन्यूअल में आवेदन करना होता है।
  • उसके लिए आपके दस्तावेज में ओल्ड पासपोर्ट होना चाहिए ,Address Proof और DOB प्रूफ के दस्तावेज होने चाहिए।
Last updated: September 18, 2025

पासपोर्ट नवीनीकरण और पुनः जारी करने में क्या अंतर है?

Published:

पासपोर्ट नवीनीकरण और पुनः जारी करने में कोई विशेष अंतर न होने के चलते दोनों को समान ही माना जाता है, क्योंकि पासपोर्ट पुनः जारी कभी नहीं किया जाता है। पासपोर्ट केवल एक ही बार जारी किया जाता है उसके बाद उसका आप नवीनीकरण करवा सकते है।

Last updated: August 25, 2025

यात्रा में व्यवधान से बचने के लिए मुझे पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कब आवेदन करना चाहिए?

Published:
  • यात्रा में व्यवधान से बचने के लिए आपको पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट एक्सपायरी डेट से 1साल पहले या कम से कम 6 महीने पहले ही अपना पासपोर्ट नवीनीकरण कर देना चाहिए .
  • अधिकांश देशों की यात्रा के लिए, आपके पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने होनी चाहिए। यदि आपके पासपोर्ट की वैधता 6 महीने से कम है, तो यात्रा में समस्याएँ हो सकती हैं।
  • यदि आपके पासपोर्ट में सिर्फ 2 से 3 पेज खाली बच जाते हैं तो इस मामले में भी पासपोर्ट को नवीनीकरण करना आवश्यक होता है।
Last updated: September 18, 2025

सामान्य और तत्काल योजना के तहत खोए हुए पासपोर्ट को पुनः जारी करने में कितना समय लगता है?

Published:
  • खोया हुआ पासपोर्ट कभी भी तत्काल योजना के तहत नहीं होता है. उसको हमेशा सामान्य योजना के तहत ही पुनः नवीनीकरण किया जा सकता है।
  • पासपोर्ट नवीनीकरण करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना करना होता है
  • खोये हुए पासपोर्ट को नवीनीकरण करने में 20 से 25 दिन का समय लगता है।
  • यदि खोया हुआ पासपोर्ट की वैधता खतम हो चुकी थी तो 1500 फीस लगती है और वैधता होने पर 3000 फीस कटती है
Last updated: June 17, 2025
Subscribe to