पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

Published:
  • पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए दस्तावेज
    • ओल्ड पासपोर्ट होना चाहिए.
    • Address proof और DOB प्रूफ के डाक्यूमेंट्स ((जैसे birth सर्टिफिकेट/आधार कार्ड /पैन कार्ड आदि )
    • शैक्षिक प्रमाण पत्र (न्यूनतम 10 वीं का सर्टिफिकेट )
    • वैवाहिक स्तिथि (यदि पति पत्नी का नाम पासपोर्ट में जुड़ना है तो मैरिड सर्टिफिकेट होना चाहिए,यदि विवाह प्रमाण पत्र नहीं है तो Annexure J फॉर्म भर सकते हैं। )
Last updated: September 25, 2025

नये पासपोर्ट आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

Published:

पासपोर्ट दो श्रेणी में बनते है: नार्मल पासपोर्ट और तत्काल पासपोर्ट

Last updated: September 17, 2025

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता क्या हैं?

Published:

पासपोर्ट आवेदन के लिए पात्रता

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने हेतु भारतीय नागरिक की कोई पात्रता नहीं होती है.

Last updated: August 2, 2025

सामान्य और तत्काल के तहत पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है?

Published:

पासपोर्ट दो श्रेणी में बनता है

भारत में पासपोर्ट मुख्यतः दो योजना : सामान्य पासपोर्ट और तत्काल पासपोर्ट के तहत बनता है। दोनों ही योजना के अपने कुछ लाभ है, जिसे आप अपनी आवश्यकतानुसार चुन सकते है। सामान्य और तत्काल पासपोर्ट सेवा की भिन्नता कुछ इस प्रकार से है: -

Last updated: July 30, 2025

सामान्य पासपोर्ट और तत्काल पासपोर्ट में क्या अंतर है?

Published:

तत्काल पासपोर्ट

तत्काल पासपोर्ट
पासपोर्ट प्राप्त करने में समय तत्काल पासपोर्ट में पासपोर्ट प्राप्त होने में 7 से 10 दिन का समय लगता है।
शुल्क तत्काल पासपोर्ट में 3500 रूपए शुल्क होता है। सामान्य पासपोर्ट के मुकाबले तत्काल में 2000 रूपए अतरिक्त दिया जाता है।
Last updated: September 19, 2025

समाप्त हो चुके पासपोर्ट का नवीनीकरण कैसे कराऊं?

Published:
  • यदि आपके पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो गई है तो आप उसके नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • नवीनीकरण का आवेदन आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से कर सकते है।
  • पासपोर्ट नवीनीकरण शुल्क जमा करके नियुक्ति तिथि प्राप्त कर ले।
  • नियुक्ति तिथि को सभी दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे।
  • पासपोर्ट नवीनीकरण आप तत्काल और नार्मल दोनों माध्यम से कर सकते है।
Last updated: July 26, 2025

नये पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

Published:

नए पासपोर्ट बनाने के लिए हमे कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं जिसके आधार पर हम अपना पासपोर्ट बना सकते हैं।

  • पासपोर्ट को दो श्रेणी में भरा जाता है।
    • सामान्य (नॉर्मल) पासपोर्ट
    • तत्काल पासपोर्ट
  • ऑनलाइन पासपोर्ट फॉर्म भरने की प्रक्रिया
    • सबसे पहले आपको पासपोर्ट की वेबसाइट पासपोर्ट सेवा पर लॉगिन करके फॉर्म को भरना होता है. यह फॉर्म आप सामान्य पासपोर्ट या तत्काल या रिनुवल पासपोर्ट कोई सा भी सामान प्रक्रिया से भर सकते हैं।
Last updated: May 24, 2025

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

Published:
  1. पात्रता सुनिश्चित करें।
  2. पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
  3. नया /नवीनीकरण /पीसीसी के लिए आवेदन फॉर्म भरें ।
  4. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करें।
  5. पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK/POPSK) में अपॉइंटमेंट बुक करना होता है।
  6. पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है।
  7. पुलिस वेरिफिकेशन के बाद डाकद्वारा पासपोर्ट घर आता है.

नोट *

    Last updated: September 20, 2025

    पासपोर्ट अस्वीकृत होने पर क्या करें

    Published:

    पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व व्यक्ति को आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी ध्यान से पढ़ लेनी चाहिए। यदि आवेदन करते समय किसी भी प्रकारकी त्रुटि होने पर पासपोर्ट कार्यालय द्वारा निरस्त किया जा सकता है। यदि आपका पासपोर्ट आवेदन पत्र निरस्त हो जाता है तो आपको निम्नलिखित कार्य करने होंगे : -

    Last updated: August 16, 2025
    Subscribe to