ड्राइवर लाइसेंस(डीएल)

Published:
Type: Required Document
  • पासपोर्ट में अड्रेस प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को लगा सकते हैं ,अड्रेस प्रूफ में आप और भी जैसे आधार कार्ड /बैंक पासबुक भी लगा सकते हैं।
  • यदि आपका ततकाल पासपोर्ट अपॉइंटमेंट है तो उसमे 3 आईडी मांगी जाती है जिसमे आप ड्राइविंग लाइसेंस भी लगा सकते हैं बस शर्त ये होती है की तीनो आईडी आपकी सामान मतलब नाम, फादर नाम ,डेट ऑफ़ बर्थ , अड्रेस सब एक जैसा होना चाहिए होता है
  • ड्राइविंग लाइसेंस वेलिड होना चाहिए।
Last updated: June 18, 2025

बैंक पासबुक

Published:
Type: Required Document
  • पासपोर्ट में अड्रेस प्रूफ के लिए बैंक पासबुक को लगा सकते हैं।
  • यदि आपका तत्काल पासपोर्ट अपॉइंटमेंट है तो उसमे तीन प्रकार की आईडी मांगी जाती है जिसमे आप बैंक पासबुक भी लगा सकते हैं बस शर्त ये होती है की तीनो आईडी आपकी सामान मतलब नाम, पिताजी का ,डेट ऑफ़ बर्थ , पता आदि ,सब एक जैसा होना चाहिए होता है .
  • और यदि आपका वर्तमान और स्थाई पता अलग -अलग हैं तो आप वर्तमान पता प्रमाण के लिए बैंक पासबुक भी लगा सकते हैं .
Last updated: September 10, 2025

पासपोर्ट आवेदन के लिए वोटर आईडी कार्ड

Published:
Type: Required Document

पासपोर्ट आवेदन करते समय विभिन्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिनमे से कुछ दस्तावेज आवेदक की पहचान और निवास प्रमाण पत्र के तौर पर जमा किये जाते है। पासपोर्ट सेवा विभाग द्वारा स्वीकृत किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची पहले ही जारी की हुई है। इन्ही में से एक दस्तावेज वोटर आईडी कार्ड भी है।

Last updated: August 18, 2025

आधार कार्ड

Published:
Type: Required Document

पासपोर्ट के लिए आधार कार्ड में अपडेटेड वेरिफ़िएड वाला ई -आधार चाहिए होता है या PVC कार्ड वाला अपडेटेड आधार कार्ड होना जरुरी होता है।

नोट : डिजिलॉकर और मास्क वाला आधार कार्ड पासपोर्ट में स्वीकार्य नहीं होता है।

pvc aadhar card

 

eadhaar

 

Last updated: June 18, 2025

जन्म प्रमाण पत्र

Published:
Type: Required Document
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) एक सरकारी दस्तावेज होता है जो व्यक्ति के जन्म से संबंधित जानकारी को प्रमाणित करता है। इसमें बच्चे का पूरा नाम , जन्म की तारीख ,माता -पिता का नाम ,जन्म स्थान और प्रमाणन प्राधिकारी का नाम व हस्ताक्षर होते हैं।
  • पासपोर्ट बनाने के लिए बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक होता है। जो नगर निगम द्वारा बनता है। पुराना जो हस्तलिखित वाला या जो अस्पातल से बनाया जाता है ,डिजिटल बारकोड वाला ही चलता है।
Last updated: June 18, 2025

यदि मैं एनआरआई (अनिवासी भारतीय) हूं तो पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?

Published:

एनआरआई(अनिवासी भारतीय)

  • एनआरआई वह भारतीय नागरिक होता है जो भारत से बाहर किसी अन्य देश में निवास कर रहा हो।
  • 182 दिन (6 महीने से ज्यादा) विदेश में निवास करने वाले भारतीय नागरिक एनआरआई कहलाते हैं।
  • उनका आवास या कार्यस्थल भारत के बाहर होता है।लेकिन उनकी नागरिकता भारतीय ही होती है, बस निवास विदेश में होता है।

    एनआरआई भारतीय पासपोर्ट के लिए नवीनीकरण

    यदि आप एनआरआई (अनिवासी भारतीय) हैं और भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन या नवीनीकरण करना चाहते हैं तो आपके लिए पासपोर्ट की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है.

Last updated: September 4, 2025

नाबालिग के लिए पासपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है?

Published:

नाबालिग

  • नाबालिग आवेदकों के लिए, माता-पिता (ओं) के नाम पर वर्तमान पते प्रमाण दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
  • माता-पिता के पास पासपोर्ट होने की स्थिति में पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) में माता-पिता के पासपोर्ट की मूल और स्व-सत्यापित प्रतियां ले जाने की सलाह दी जाती है।
  • नाबालिग आवेदकों के लिए, दस्तावेजों को माता-पिता द्वारा सत्यापित किया जा सकता है।
  • नाबालिग आवेदक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक गैर-ईसीआर के लिए पात्र है।
  • नाबालिगों को केवल 36 पृष्ठों की पासपोर्ट पुस्तिका जारी की जाती है।
Last updated: September 17, 2025

यदि मेरा पासपोर्ट खो जाए या चोरी हो जाए तो पहला कदम क्या होगा?

Published:
  • यदि पासपोर्ट खो जाए या चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको एक शपथ पत्र बनाना होता है फिर पुलिस स्टेशन जा कर FIR दर्ज करनी होगी उसमे GD नंबर मिलता है। और फिर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • इसको पुनः प्राप्त करने के लिए आपको पासपोर्ट का नवीकरण करना होता है। इसके लिए आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से आवेदन कर सकते है।
Last updated: September 17, 2025

पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया

Published:

भारत में पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन

  • भारत में भारतीय पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।
  • पुलिस सत्यापन प्रक्रिया में स्थानीय पुलिस आपके दिए गए पते पर आकर आपकी पहचान, पता, और पृष्ठभूमि की पुष्टि करती है तथा आपके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच करती है।
  • पुलिस आवेदक का सत्यापन करती है कि वह व्यक्ति जीवित है या मृत, या कोई अन्य व्यक्ति आवेदन के नाम पर फर्जी पासपोर्ट तो नहीं बना रहा है।
Last updated: July 29, 2025
Subscribe to