पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आपके पास पुराना पासपोर्ट होना चाहिए ,address proof और DOB प्रूफ के डाक्यूमेंट्स (जैसे birth सर्टिफिकेट/आधार कार्ड /पैन कार्ड आदि )होना चाहिए और यदि पति पत्नी का नाम पासपोर्ट में जुड़ना है तो मैरिड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
नए पासपोर्ट में नार्मल पासपोर्ट के लिए दस्तावेज़-10 का पासिंग सर्टिफिकेट,और address proof और DOB प्रूफ के लिए (जैसे बर्थ सर्टिफिकेट /आधार कार्ड /पैन कार्ड ) और मैरिड हैं तो मैरिड सर्टिफिकेट चाहिए होता है.
तत्काल पासपोर्ट के लिए 10 का पासिंग सर्टिफिकेट/ आधार कार्ड /पैन कार्ड/ बर्थ सर्टिफिकेट /बैंक पासबुक /वोटर आईडी /ड्राइविंग लाइसेंस / इनमे से 3 - 4 डॉक्युमेंट चाहिए होता है जिनमे नाम पता ,पिताजी का नाम सब एक सामान हो ,और मैरिड हैं तो मैरिड सर्टिफिकेट चाहिए होता है।
तत्काल पासपोर्ट के लिए डाक्यूमेंट्स 3 same आईडी होनी चाहिए ,जबकि नार्मल पासपोर्ट के लिए सिर्फ 2 डाक्यूमेंट्स से काम हो जाता है
तत्काल पासपोर्ट मे 7 से 10 दिन मे पासपोर्ट मिल जाता है , जबकि नार्मल पासपोर्ट मे 15 से 20 दिन का समय लगता है , तत्काल पासपोर्ट में फाइल पुलिस वेरिफिकेशन के लिए उस दिन ही चली जाती है और १ से २ दिन के बीच पुलिस वेरिफिकेशन हो जाता है.जबकि नार्मल पासपोर्ट में पुलिस वेरिफिकेशन में एक हफ्ते का समय लगता है।
नए पासपोर्ट बनाने के लिए हमे कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं जिसके आधार पर हम अपना पासपोर्ट बना सकते हैं।
पासपोर्ट को दो श्रेणी में भरा जाता है।
सामान्य (नॉर्मल) पासपोर्ट
तत्काल पासपोर्ट
ऑनलाइन पासपोर्ट फॉर्म भरने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको पासपोर्ट की वेबसाइट पासपोर्ट सेवा पर लॉगिन करके फॉर्म को भरना होता है. यह फॉर्म आप सामान्य पासपोर्ट या तत्काल या रिनुवल पासपोर्ट कोई सा भी सामान प्रक्रिया से भर सकते हैं।
नया पासपोर्ट के लिए आपके पास address proof और DOB प्रूफ के डाक्यूमेंट्स (जैसे birth सर्टिफिकेट आधार कार्ड / पैन कार्ड /बैंक पासबुक आदि )होना चाहिए ,एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन में आपके पास दसवीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए। पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है फिर अपॉइंटमेंट डेट लेना होता है फिर पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट आपके घर by पोस्ट आ जाता है,इसमें 2 केटेगरी होती है :तत्काल और नार्मल. (तत्काल(7-10 दिन मे पासपोर्ट मिल जाता है )और (नार्मल (20 से 25 दिन)।
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व व्यक्ति को आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी ध्यान से पढ़ लेनी चाहिए। यदि आवेदन करते समय किसी भी प्रकारकी त्रुटि होने पर पासपोर्ट कार्यालय द्वारा निरस्त किया जा सकता है। यदि आपका पासपोर्ट आवेदन पत्र निरस्त हो जाता है तो आपको निम्नलिखित कार्य करने होंगे : -