- पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले एनआरआई के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
Answer :सिटीजन शिप सर्टिफेकट / और जहां रह रहे हैं वहां का address proof डाक्यूमेंट्स / birth proof /Identity proof और 10 वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए
- क्या कोई ओसीआई (विदेशी भारतीय नागरिक) कार्डधारक भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है?
Answer :हाँ लेकिन उसके लिए पहले उनको उस देश की नागरिकता का छोड़नी होगी जहां के वो नागरिक हैं और फिर भारतीय नागरिकता अपनानी होगी उसके बाद वह भारत में जहा रहेंगे वहां के डॉक्युमेंट लगाकर वह भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- यदि मैं किसी विदेशी देश में रह रहा हूं तो पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
Answer : हर देश मे भारतीय embassy है जिसमे आपको तुंरत वहाँ कांटेक्ट'करना चाहिए ,वहा जा कर आप अपने पासपोर्ट को रिनुवल के लिए आवेदन की प्रक्रिया कर सकते हैं।
- विदेश में रहते हुए मैं अपना भारतीय पासपोर्ट कैसे नवीनीकृत कर सकता हूँ?
Answer :हर देश मे भारतीय embassy है जिसमे आपको तुंरत वहाँ जाकर कांटेक्ट' करना चाहिए ,वहाँ जा कर आप अपने पासपोर्ट को रिनुवल के लिए आवेदन की प्रक्रिया कर सकते हैं।
- क्या एनआरआई तत्काल पासपोर्ट जारी करने के लिए तत्काल योजना का उपयोग कर सकते हैं?
Answer :नहीं एनआरआई तत्काल पासपोर्ट जारी करने के लिए तत्काल योजना का उपयोग नहीं कर सकते है यह सामान्य प्रकिया से होगा।
Comments