पासपोर्ट सेवा केंद्र की अपॉइंटमेंट कैसे प्राप्त करें ?
पासपोर्ट की अपॉइंटमेंट डेट आप पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर के pay एंड schedule अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर जाकर डेट ले सकते हैं या किसी कारणवश आपकी डेट मिस हो जाती है तो तब भी आप अपनी डेट को reschedule कर सकते हैं और दूसरी डेट ले सकते हैं ,एक फीस में 3 डेट मिलती है.
पासपोर्ट के लिए RPO (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय)Enquiry appointment कैसे प्राप्त करें?
पासपोर्ट rpo enquiry appointment डेट आप पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर ऑनलाइन ले सकते हैं। उसके लिए आपको schedule Appointment For Enquiry at RPO वाले ऑप्शन में जाकर अपनी डेट बुक कर सकते हैं।
क्या पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाए बिना पासपोर्ट के लिए आवेदन करना संभव है?
Answer : हाँ आप ऑनलाइन आवेदन तो कर सकते हैं लेकिन आपको अपॉइंटमेंट लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना ही होता है बिना जाये पासपोर्ट नहीं बनता है . आवेदक को स्वयं मौजूद होना होता है।
Comments