सऊदी अरब जैसे देशों की तीर्थयात्रा (हज/उमरा) के लिए पासपोर्ट हेतु आवेदन प्रक्रिया सामान ही होती है,पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है , पासपोर्ट सेवा वेबसाइट में आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा उसके लिए आपके पास address proof और DOB प्रूफ के डाक्यूमेंट्स (जैसे आधार कार्ड /पैन कार्ड /birth सर्टिफिकेट आदि ) होना चाहिए , फिर फॉर्म भर के फीस काट के आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र की अप्पोइन्ट्मन्ट डेट लेना होगा फिर पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट आपके घर by पोस्ट आएगा।
Comments