नये पासपोर्ट आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

Published:

पासपोर्ट दो श्रेणी में बनते है: नार्मल पासपोर्ट और तत्काल पासपोर्ट

नए पासपोर्ट में नार्मल पासपोर्ट के लिए दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण /पते के प्रमाण के लिए कोई भी
    • PVC आधार कार्ड या वेरिफ़िएड ई -आधार (जन्म तिथि का प्रमाण नहीं)
    • वोटर ID
    • बैंक पासबुक फोटो मोहर के साथ और हाल के तीन -चार महीने के एंट्री (स्टेटमेंट.) (पते के साथ)
    • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण के लिए
    • जन्म प्रमाण पत्र (नाबालिग/वयस्क के लिए)
    • पैन कार्ड (जन्म तिथि का प्रमाण)
  • शैक्षिक प्रमाण के लिए
  • विवाह की स्तिथि में

नए पासपोर्ट में तत्काल पासपोर्ट के लिए दस्तावेज

  • तत्काल पासपोर्ट के लिए 3 - 4 दस्तावेज चाहिए होते हैं जिनमे नाम ,पता ,पिताजी का नाम सब एक सामान होना चाहिए होता है। (तत्काल में 3 समान आईडी आवश्यक)
  • पहचान प्रमाण के लिए कोई भी:-
    • आधार कार्ड (जन्म तिथि का प्रमाण नहीं)
    • मतदाता पहचान पत्र.
    • ड्राइविंग लाइसेंस.
  • जन्म प्रमाण के लिए
    • पैन कार्ड (जन्म तिथि का प्रमाण)।
    • जन्म प्रमाण पत्र (नाबालिग/वयस्क के लिए)।
  • पते के प्रमाण के लिए कोई भी:-
    • PVC आधार कार्ड या वेरिफ़िएड ई -आधार
    • बिजली या पानी का बिल.
    • किराया समझौता.
    • बैंक पासबुक फोटो मोहर के साथ और हाल के तीन -चार महीने के एंट्री (स्टेटमेंट.)
  • शैक्षिक प्रमाण के लिए (NON-ECR)
    • न्यूनतम 10 वीं की सर्टिफिकेट
    • लगातार 3 वर्षों के लिए ITR (आयकर रिटर्न)(यदि 10 वीं की सर्टिफिकेट नहीं है तो )
  • वैवाहिक स्थिति

नोट*

सभी दस्तावेज़ सरकारी मान्य और वैध होने चाहिए।

Last updated: September 17, 2025

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA