नए पासपोर्ट में नार्मल पासपोर्ट के लिए दस्तावेज़-10 का पासिंग सर्टिफिकेट,और address proof और DOB प्रूफ के लिए (जैसे बर्थ सर्टिफिकेट /आधार कार्ड /पैन कार्ड ) और मैरिड हैं तो मैरिड सर्टिफिकेट चाहिए होता है.
तत्काल पासपोर्ट के लिए 10 का पासिंग सर्टिफिकेट/ आधार कार्ड /पैन कार्ड/ बर्थ सर्टिफिकेट /बैंक पासबुक /वोटर आईडी /ड्राइविंग लाइसेंस / इनमे से 3 - 4 डॉक्युमेंट चाहिए होता है जिनमे नाम पता ,पिताजी का नाम सब एक सामान हो ,और मैरिड हैं तो मैरिड सर्टिफिकेट चाहिए होता है।
Comments