मैं पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) में अपॉइंटमेंट कैसे निर्धारित कर सकता हूँ?

Published:

पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) में अपॉइंटमेंट निर्धारित करने की प्रक्रिया

पासपोर्ट में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर कर शुल्क जमा करने के बाद आप पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके)/POPSK में अपॉइंटमेंट निर्धारित कर सकते हैं।

  • सबसे पहले, पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं।
  • लॉगिन करें या यदि आपके पास अकाउंट नहीं है तो रजिस्टर करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें।
    • Apply for Fresh Passport या Renew Passport के विकल्प में से अपनी सेवा का चयन करें।
  • अपना पता विवरण भरें।
    • अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, जन्मतिथि, आदि) सही-सही भरें।
  • फॉर्म जमा करें।
    • यदि अपने पहले से ही फॉर्म भरा है तो फॉर्म सबमिट करें।
  • शुल्क जमा करें।
    • Pay and Schedule Appointment वाले ऑप्शन से शुल्क जमा कर सकते हैं.
    • ऑनलाइन फीस भुगतान करें। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
  • भुगतान सफल हो जाने के पश्चात आप अपनी नियुक्ति तिथि और नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव कर सकते है। और डेट निर्धारित कर सकते हैं।
  • जारी हुए नियुक्ति पत्र और अन्य दस्तावेजों को लेकर नियुक्ति तिथि को पासपोर्ट सेवा केंद्र के कार्यालय जाए।
  • Check Appointment Availability वाले ऑप्शन से अपने निकटतम पीएसके की अपॉइंटमेंट स्लॉट तारीख और अन्य पासपोर्ट ऑफिस या पोस्ट ऑफिस PSK की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं।
  • PSK में दस्तावेज वेरिफाई किया जाता है।
  • फिर पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है।
  • पुलिस वेरिफिकेशन में रिपोर्ट सकारात्मक होने पर पासपोर्ट जारी किया जाता है,और स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदक के पते पर भेजा जाता है

नोट*

अपॉइंटमेंट में रद्द या पुनर्निर्धारण करने का विकल्प भी होता है, यदि किसी कारणवश आप उस दिन नहीं जा पाते हैं तो आप अपने अपॉइंटमेंट डेट पुनःनिर्धरित कर सकते हैं।

Last updated: September 16, 2025

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA