- यदि मेरा पासपोर्ट शीघ्र ही समाप्त होने वाला है और मुझे तत्काल यात्रा करनी है तो मुझे क्या करना चाहिए?
Answer : यदि आपका पासपोर्ट शीघ्र ही समाप्त होने वाला है और आपको तत्काल यात्रा करनी है तो आपको अपना पासपोर्ट तत्काल की कैटेगिरी में रिनुवल करना होगा लेकिन तत्काल कंडीशन के लिए आपके पास पासपोर्ट valid होना चाहिए और साथ में same एक जैसे कोई सी भी 3 से 4 आईडी होनी आवश्यक है ,address proof और DOB प्रूफ के डाक्यूमेंट्स (जैसे आधार कार्ड /पैन कार्ड/ बर्थ सर्टिफिकेट/ड्राइविंग लाइसेंस /वोटेर आईडी /या बैंक पासबुक ) एजुकेशन के लिए 10 का सर्टिफिकेट और अगर मैरिड हैं तो मैरिड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- यदि मैं पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर अपना पासवर्ड भूल जाऊं तो उसे कैसे रीसेट कर सकता हूं?
Answer : यदि अगर पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर अपना पासवर्ड भूल जाये तो (Having Trouble Logging in ) वाले ऑप्शन में जा कर आप Send a message to my registered email Id से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
- यदि पासपोर्ट वापस चला जाए तो क्या करें?
Answer : यदि आपका पासपोर्ट किसी कारणवश वापस चला जाता है तो आपको RPO (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ) की अपॉइंटमेंट लेनी होती है, फिर आप RPO (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय )से अपना पासपोर्ट ले सकते हैं.
- यदि आवेदन प्रक्रिया के दौरान भुगतान विफल हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
Answer :यदि आवेदन प्रक्रिया के दौरान भुगतान विफल हो जाए तो आप दुबारा से पेमेंट कर सकते हैं। और फेल्ड पैमेंट 7 वर्किंग डेज मे रिफंड हो जाता है।
- यदि पासपोर्ट पर मेरे नाम या पते में वर्तनी की गलती हो तो मुझे क्या करना चाहिए?
Answer : यदि आपके पासपोर्ट पर नाम या पते में वर्तनी की गलती हो गयी है तो उसके लिए आपको पासपोर्ट को रिनुअल करना होता है और उस नाम या पते की आईडी देनी होती है।
Comments