- यदि आपके माता-पिता अलग हो गए हैं या तलाकशुदा हैं तो आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं
- यदि आप एडल्ट हैं या 18 प्लस हैं तो कोई दिक्क्त नहीं है आप ऑनलाइन फॉर्म फील कर सकते हैं और डॉक्युमनेट में अपने माता या पिता जिसका नाम आप ऐड करना चाहते हैं वो लगा सकते हैं.
- माइनर के लिए जिसके पास बच्चे की कस्टडी होगी वो अप्लाई कर सकता /सकती है उसके लिए उसको डाइवोर्स सर्टिफिकेट की डिक्री और बच्चे के कस्टडी डॉक्यूमेंट और साथ में माइनर के केस में Annexure C और Annexure D फॉर्म को भरना होता है.
- दोनों कंडीसन में आप पासपोर्ट के लिए आवदेन कर सकते है।
Also See
Comments