सऊदी अरब जैसे देशों की तीर्थयात्रा (हज/उमरा) के लिए पासपोर्ट हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

Published:

Haj Yatra

हज/उमरा तीर्थयात्रा के लिए पासपोर्ट हेतु आवेदन प्रक्रिया

  • सऊदी अरब जैसे देशों की तीर्थयात्रा (हज/उमरा) के लिए पासपोर्ट हेतु आवेदन प्रक्रिया सामान ही होती है,पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
  • हज/उमरा यात्रा के लिए पासपोर्ट अधिकतम अवधि कम से कम 6 महीने की वैधता होनी चाहिए।
  • सबसे पहले हज/उमरा यात्रा के लिए एजेंसी के माध्यम यात्रा की बुकिंग की जाती हैं ,फिर अधिकतम पासपोर्ट वैधता वाले पासपोर्ट पर पर सऊदी अरब की वीज़ा प्रक्रिया शुरू होती है।
  • यदि आपके पास उस समय वैध पासपोर्ट नहीं होता है तो आप हज / उमरा यात्रा करने में सक्षम नहीं होंगे।इसलिए यात्रा से पहले पासपोर्ट की वैधता सुनिश्चित करना और आवश्यक होने पर नवीनीकरण कराना आवश्यक है।

🖥पासपोर्ट आवेदन (नया या नवीनीकरण)

  • पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • यदि आपके पास पहले से अकाउंट है, तो लॉगिन करें।
  • अगर नया अकाउंट बनाना है तो पंजीकरण करें।
  • Apply of Passport या Reissue of Passport विकल्प चुनें.
  • अपना विवरण /पारिवारिक विवरण भरें.
  • पुराना पासपोर्ट का विवरण भरें.
  • ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
  • नजदीकी पासपोर्ट कार्यालय/POPSK चुने ,अपॉइंटमेंट बुक करें।
  • निर्धारित तिथि पर मूल दस्तावेज साथ लेकर पासपोर्ट कार्यालय जायें।
  • PSK में बायोमेट्रिक और दस्तावेज वेरिफाई किया जाता है।
  • पासपोर्ट रिन्यू या जारी करते समय आपको पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होता है।
  • फिर पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है।
  • पुलिस वेरिफिकेशन के बाद यदि आपकी रिपोर्ट सकारात्मक होती ही तो तब पासपोर्ट जारी किया जाता है,और स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदक के पते पर भेजा जाता है।
  • सामान्य पासपोर्ट की प्रकिया में लगभग 15 से 25 दिन का समय लगता है।
  • यदि यात्रा जल्दी करनी है तो Tatkal सेवा का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें अतिरिक्त शुल्क लगता है, इस में 10 से 15 दिन में पासपोर्ट प्राप्त हो जाता है। 
     

📝आवशयक दस्तावेज

  • पुराना पासपोर्ट (यदि रिनुवल है तो )
  • पहचान प्रमाण, पता प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, वोटर ID,ड्राइविंग लाइसेंस )
  • जन्म प्रमाण के लिए (पैन कार्ड ,जन्म प्रमाणपत्र )
  • न्यूनतम 10 वीं का सर्टिफिकेट (यदि उपलब्ध हो तो )
  • विवाहिक स्तिथि में विवाह प्रमाण पत्र (यदि विवाह प्रमाण पत्र उपलब्ध न हो तो Annexure J फॉर्म भर सकते हैं। )
Last updated: September 19, 2025

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA