यदि विदेश यात्रा के दौरान आपके साथ कोई आपातकालीन घटना (जैसे बीमारी, दुर्घटना, या कानूनी समस्या) होती है। भारतीय दूतावास या कांसुलेट आपके इमरजेंसी कॉन्टेक्ट को सूचित कर सकता है।
पासपोर्ट सत्यापन या आवेदन से संबंधित समस्या में:
पासपोर्ट प्रकिया के दौरान पासपोर्ट फॉर्म में एमर्जेन्सी कॉन्टेक्ट इसलिए भरा जाता है क्योंकि यदि पुलिस सत्यापन के समय पुलिस वाला आपको कॉल करे और आपका पहला नंबर नहीं लग रहा या बंद हो रखा हो,तो वो इस इमरजेंसी कॉन्टेक्ट की सहायता से आपको कांटेक्ट कर सकता है.
नई टिप्पणी जोड़ें