विदेश यात्रा करते समय सावधानियां

Published:

विदेश यात्रा करते समय सावधानियां

  • सबसे पहले अपने पासपोर्ट और वीज़ा की वैधता जांचें
  • पासपोर्ट 1 साल या कम से कम 6 महीने तक वैध होना चाहिए। 6 महीने से कम वैध वाले पासपोर्ट पर वीजा नहीं लगता है।
  • वीज़ा नियम हर देश के अलग होते हैं समय से पहले ही आवेदन करना चाहिए।
  • एयरपोर्ट पर अपने सारे डॉक्युमनेट जाँच ले और ओरिजनल और फोटो कॉपी दोनों साथ में रखे।
  • पासपोर्ट, वीज़ा, टिकट, होटल बुकिंग, बीमा आदि की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी अपने पास रखना चाहिए।
  • एक कॉपी ईमेल में और एक अपने परिवार के पास छोड़ना चाहिए।
  • भारत की एम्बेसी या कांसुलेट का पता और फोन नंबर नोट करके रखना चाहिए। - आपातकालीन स्तिथि में काम आता है।
Last updated: June 17, 2025

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA