यदि मैं शीघ्र ही यात्रा की योजना नहीं बना रहा हूँ तो क्या मुझे अपना पासपोर्ट नवीनीकृत कराना आवश्यक है?

Published:
  • यदि आप शीघ्र ही यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं तो आपको पासपोर्ट को शीघ्र नवीनीकरण की आवश्यकता नहीं है। यदि आपको लगता है की अभी आपको जरुरत नहीं है तो आप अपने पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बाद भी अपने पासपोर्ट को नवीनीकृत करा सकते हैं।
  • और यदि आपको ऐसा लगता है की भविष्य में यात्रा करने की योजना बन सकती है तो तब भी आप पासपोर्ट को नवीनीकृत करा सकते हैं आप वैलिड डॉक्युमेंट के आधार पर भी पासपोर्ट को समय- समय पर नवीनीकृत करा कर रख सकते हैं।
  • नवीनीकरण से आपके पासपोर्ट पर अधिकारिता बनी रहती है और किसी भी अप्रत्याशित यात्रा के लिए भी तैयार रहते हैं।
  • पासपोर्ट को नवीनकरण को 6 महीने से ज्यादा लगभग 1साल में नवीनकरण करना होता है।
Last updated: September 16, 2025

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA