यदि आपका पासपोर्ट 10 वर्ष से अधिक समय पहले जारी हुआ है और आप उसका नवीनीकरण करना चाहते हैं, तो तो उसे सामान्य पासपोर्ट में नवीनीकरण करा सकते हैं।
सबसे पहले आपको ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल से पासपोर्ट रिन्यूअल में आवेदन करना होता है।
उसके लिए आपके दस्तावेज में ओल्ड पासपोर्ट होना चाहिए ,Address Proof और DOB प्रूफ के दस्तावेज होने चाहिए।
10 साल से अधिक पुराना पासपोर्ट रिन्यू करते समय कोई भी बदलाव (जैसे रूप परिवर्तन ,नाम परिवर्तन, पता परिवर्तन, ) को सही करना होता है ,उसके आपके सारे दस्तावेज अपडेट होने चाहिए।
३ साल से अधिक समय पहले खत्म हुआ पासपोर्ट सामान्य पासपोर्ट के तहत ही आवेदन किया जा सकता है। एक तत्काल पासपोर्ट में जारी नहीं किया जा सकता है।
Add new comment