- वरिष्ठ नागरिक पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? क्या इसके लिए कोई विशेष प्रावधान हैं?
Answer :वरिष्ठ नागरिक पासपोर्ट के लिए भी same ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , उसके लिए ऐसा कुछ विशेष प्रावधान नहीं है बस उसमे उसमे सरकारी फीस 1300 होती है। और थोड़ा डॉक्युमेंट में छुट होती है अगर जैसे उनके पास १० का सर्टिफिकेट नहीं हो तो बिना १० की सर्टिफिकेट लगाए उनका पासपोर्ट पढ़े लिखे में ही बनता है और address proof और DOB प्रूफ के डाक्यूमेंट्स (जैसे आधार कार्ड /पैन कार्ड ) और मैरिड सर्टिफिकेट या मैरिड सर्टिफिकेट नहीं है तो (ANNEXURE 'J ') फॉर्म फील करके हो जाता है. ।
- दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पासपोर्ट हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
Answer :दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पासपोर्ट हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया सामान्य है पासपोर्ट फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है और अपॉइंटमेंट की डेट लेकर पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है उस दिन दिव्यांग व्यक्ति के साथ सामान्य व्यक्ति उनके साथ मदद के लिए जा सकता है ,उनके लिए अलग से काउंटर या हेल्प डेस्क होता है जिसकी सहायता से उनका काम होता है और फिर फाइल पुलिस सत्यापन के लिए जाती है और फिर पासपोर्ट BY पोस्ट आता है।
टिप्पणियाँ